युवा जैन महिला दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी :महिला की मौत, तीन साल की बच्ची का पांव कटा, दूसरी ने भाग कर जान बचाई, घर छोड़कर क्यों भागी, यह जांच का विषय

0
594

13 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण अष्टमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

युवा महिला घर से क्यों भागी ?
अपने बच्चों को गोद में लेकर क्यों ट्रेन के आगे कूदी?
क्यों उसने अपने मायके में भी सूचना नहीं दी?
किसी परेशानी में थी क्या?
क्या कोई घर में झगड़ा था या तनाव?
क्या कोई आर्थिक परेशानी थी? सभी सवाल जांच का विषय है।

कपासन के पास पांडोली स्टेशन आज सोमवार दोपहर में प्लेटफार्म पर सवारी ट्रेन के आगे दो बेटियों के साथ कूद कर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। छोटी 3 साल की बेटी का पांव कटा, जबकि बड़ी 8 साल की बेटी ने भाग कर अपनी जान बचाई। गंभीर घायल बच्ची को इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ ले जाया गया।

सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के नीमच शहर के विकास नगर निवासी रंजना जैन (36 साल )आज दोपहर में उदयपुर-मदार सवारी ट्रेन के आगे कूद गई। इस हादसे में छोटी बेटी हितांशी (3) का दाहिना पांव कट गया, जिसे सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह इलाज के लिए कपासन अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल बच्ची को जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वहीं विवाहिता की बड़ी बेटी आठ वर्षीय ध्रुवी जैन ने भाग कर अपनी जान बचाई, फिलहाल आत्महत्या करने वाली महिला का शव पांडोली स्टेशन पर रखा हुआ है। रेलवे पुलिस पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्म हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला अपनी दो बच्चियों के साथ सुबह ट्रेन से नीमच की ओर से आकर पांडोली स्टेशन पर उतर गई थी। दोपहर एक बजे के लगभग उदयपुर की और से आई ट्रेन के आगे बच्चों को लेकर कूद गई। इस दौरान बड़ी बच्ची ने प्लेट फार्म पर भाग कर अपनी जान बचाई। बड़ी बेटी ध्रुवी इस घटना से बुरी तरह घबरा गई और नाम पता के अलावा कुछ बता नहीं पा रही हैं।

नीमच में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
महिला रंजना अपने 9 साल की बड़ी बेटी ध्रुमी और तीन साल की छोटी बेटी गीतांशु उर्फ त्रिशु के साथ रविवार को नीमच से निकल गई थी। लापता होने के कारण उसकी निंबाहेड़ा में तलाश की जा रही थी। नीमच पुलिस को एक रिपोर्ट भी दी गई थी। रंजना अपनी दोनो बेटियो के साथ सुबह 9 बजे वाली ट्रेन से कपासन पहुंची। वहां दिन के एक बजे तक स्टेशन पर ही बैठी रही। अचानक एक मदार एक्सप्रेस ट्रेन आई तो दोनों बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई।

हालांकि, महिला अपने दोनों बेटियों के साथ घर छोड़कर क्यों भागी, यह जांच का विषय है। छोटी बच्ची की हालत खराब होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया। रंजना का पीहर मंदसौर में है।
– भास्कर से साभार