एक करोड़ की फिरौती के चलते सोने का कारोबार करने वाले जैन व्यवसायी की हत्या, दोषी फिलहाल फरार

0
1322

कोलकाता में एल्गिन रोड स्थित गेस्ट हाउस में सोने के कारोबारी की हत्या से कोहराम मच गया। मृतक का नाम एसएल वेद 7 . है वह साउथ कोलकाता के ली रोड के रहने वाले हैं

वयोवृद्ध व्यवसायी (कोलकाता में व्यवसायी की हत्या) सोमवार दोपहर अपने घर से निकला था वह तब से लापता है मारे गए व्यवसायी के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि व्यवसायी का अपहरण किया गया था और लगभग 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि कारोबारी की फांसी लगाकर हत्या की गई है लालबाजार की हत्याकांड शाखा 7 ने घटना की जांच शुरू कर दी है
पता चला है कि कारोबारी सोमवार को 20 ली रोड स्थित अपने घर से शराब खरीदने निकला था बाद में व्यवसायी के घर फिरौती मांगने का फोन आने पर परिजनों ने भबनीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने लापता कारोबारी की तलाश में 7 को नामजद किया

कारोबारी के मोबाइल फोन की टावर लोकेशन से पुलिस आज सुबह एल्गिन रोड स्थित गेस्ट हाउस पहुंची। गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल पर बने मकान से कारोबारी का शव बरामद उसके गले में फोन तार लिपटे था शुरुआत में पुलिस का अनुमान था कि कारोबारी की मौत दम घुटने से हुई है