जैनों की जमीन पर अवैध कब्जे दादागिरि से ॰ बूंदी के हिंडोली में गुरुमाला जैन की भूमि पर भाजपा नेता की बुरी नजर

0
2502

॰ सहारनपुर के कुंडाकलां में रह रहे एकमात्र जैन परिवार की जमीन को मुस्लिम लोग हड़पने की कोशिशों में
21 अक्टूबर 2024/ कार्तिक कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन /

राजस्थान के बूंदी जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने गुरुमाला जैन से सरेआम मारपीट व अभद्रता की। बुधवार 09 अक्टूबर की इस शर्मसार घटना का वीडियो हिण्डोली के विधायक व पूर्वमंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट किया। लठैतों को साथ लेकर मारपीट वाला नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सान्ध्य महालक्ष्मी को मिली जानकारी के अनुसार गुरुमाला जैन की ओदनंदा गांव की जमीन को भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओम भगवती सहित अन्य लोग अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले में पहले भी कई बार शिकायत दर्ज हो चुकी है और हर बार समझा-बुझाकर रफा-दफा कर दिया गया और अब सरेआम लठैतों को साथ लेकर भाजपा नेता ने महिला से मारपीट की। मामला दोनों तरफ से दर्ज किया गया व मेडिकल भी कराया गया। पुलिस द्वारा गुरुवार रात को दबिश दी गई और 7 में से 3 को गिरफ्तार कर लिया। पर भाजपा नेता सहित 4 नहीं पकड़े गये। पुलिस का कहना है कि अंधेरे में फरार हो गये। क्या भाजपा शासित भजनलाल सरकार उन्हीं की पार्टी के नेता द्वारा सरेआम गाली-गलौच और मारपीट के खिलाफ जैन महिला को न्याय दिला पाएगी?
(पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 2917 में देख सकते हैं)

उधर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुंडा कलां में अब केवल एक जैन परिवार नवीन जी का घर बचा है, जिनकी 200 वर्ष पुरानी 42 बीघा कृषि भूमि है, जिसकी वर्तमान में 2 करोड़ रुपये की कीमत है। कुछ वर्ष के लिए नवीन जी का परिवार दिल्ली आ गया। उसके बाद वहां रह रहे मुस्लिम लोगों ने उनकी जमीन कब्जाने की शुरूआत कर दी। उन्होंने अपने सारे कागज सरकारी अधिकारियों को दिखाये, सबने उसको माना, पर उनकी जमीन वापस नहीं दिलवा पा रहे थे। 09 अक्टूबर को नवीन जैन पूरे परिवार के साथ कोतवाली में धरने पर बैठ गये।

जिस पर प्रशासन अलर्ट हो गया। एसडीएम संगीता राघव ने मामले का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार प्रवीन शर्मा को टीम के साथ मौके पर भेजकर मामले को निस्तारण के निर्देश दे दिये और फिर दोनों पक्ष की सहमति से फिलहाल नवीन जी को जमीन जोतने के लिये दे दी।
पर, 13 अक्टूबर को जैसे ही नवीन जी ट्रेक्टर लेकर खेत सही करने लगे, 5 मिनट में ही मुस्लिम लोग आ गये। जान से मारने की धमकियां दी गई। मुस्लिम महिलायें भी घेर कर खड़ी हो गई। पुलिस केवल तमाशा देखती रही। क्या हिंदुत्व का एजेंडा बनाने वाले योगी जी की सरकार में जैन परिवार की जमीन पर अवैध अतिक्रमण रोका जा सकेगा?
(पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 2918 में देख सकते हैं)