दिगम्बर जैन समाज ने की पहल- कोविड केयर आईसोलैशन सेन्टर खोला – मंत्री शांति धारीवाल ने किया उदघाटन

0
1381

जयपुर -22 मई – राजधानी के दिगम्बर जैन समाज ने पहल करते हुए मालवीय नगर की सुधा सागर काॅलोनी के अपभ्रंश साहित्य अकादमी भवन में कोविड मरीजों हेतु मानव सेवार्थ नि:शुल्क कोविड केयर आईसोलैशन सेन्टर चालू किया है। कोविड गाइडलाइन व दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए शुक्रवार 21 मई को राज्य सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने इसका फीता खोलकर उदघाटन किया। इससे पूर्व भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया।

कोविड केयर आईसोलैशन सेन्टर का अवलोकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री धारीवाल ने कहा कि जैन समाज शुरु से ही सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी द्वारा अच्छी खासी लागत से बनाये गए अपभ्रंश साहित्य अकादमी भवन में मानव सेवार्थ कोविड केयर आईसोलैशन सेन्टर खोलना समाज का तारीफे काबिल निर्णय है। बढते कोरोना संक्रमण के दौर में यह कोविड सेन्टर कोविड महामारी के बचाव में अच्छा कदम साबित होगा। विभिन्न समाजों के आगे आने से सरकार को भी कोविड केयर में मदद मिलती है। उन्होंने कोविड केयर आईसोलैशन सेन्टर की स्थापना के लिये दिगम्बर जैन समाज को साधुवाद देते हुए समिति को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर आईएएस रवि जैन भी उपस्थित थे ।

दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष एवं सेन्टर के मुख्य समन्वयक सुधांशु जैन ने बताया कि सन्मति भवन की ऊपरी दो मंजिलों में सर्व सुविधायुक्त नि:शुल्क 50 बेड का कोविड केयर आईसोलैशन सेन्टर बनाया गया है। इस सेन्टर में दिन रात चोबीसों घंटे सेवा दी जावेगी।प्रशिक्षित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ के साथ आक्सीजन कांसटेटर मशीन, आक्सीजन सिलैंडर, नेबुलाइजर सहित कोविड रोगियों को चिकित्सकों की सलाह अनुसार पोष्टिक व शुद्ध अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा के लिए मेडिटेशन, प्राणायाम, भक्तामर हीलिंग, णमोकार महामंत्र की धुनी के साथ ही सदसाहित्य भी उपलब्ध कराया जायेगा।

पूर्व मुख्य सचिव एवं सेन्टर के मुख्य समन्वयक अशोक जैन के मुताबिक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी के साथ समाज के विभिन्न संगठनों की 40 सदस्यीय टीम व भामाशाहो द्वारा अपने स्तर पर ही सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। चिकित्सा सुविधा के अन्तर्गत उर्मिला अस्पताल के डाक्टर्स के अतिरिक्त 10 अन्य डाक्टरों की टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ उपचार किया जावेगा। सेन्टर में सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। जिन मरीजों का आक्सीजन लेवल बिन्दु 87 से ऊपर होगा, उन्हें ही सेन्टर में रखा जावेगा।

प्रातः 8.00 बजे से सायकांल 6.00 बजे तक पूछताछ सेवा जारी रहेगी। एडमिशन व अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 73572 57021,73572 97021 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

आज की विषम परिस्थिति को देखते हुए दिगम्बर जैन समाज जयपुर ने रोगियों को समय पर कोविड उपचार एवं व्यवस्थित आइसोलेशन की सुविधा मुहैया कराने के लिये यह कदम उठाया है। इस सेंटर में आवश्यकतानुसार 50 से बढ़ाकर 80 बैड की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।

चिकित्सा सुविधा के लिए डॉ संजय अजमेरा, डॉ अभिमन्यु शर्मा, डॉ विशाल जैन, डॉ राम मोहन शर्मा, डॉ कपिला जैन, डॉ शैफालिका श्रीवास्तव, डॉ रोहित अग्रवाल, डॉ स्वाति चौहान एवं डॉ शालू जैन अपनी सेवाएं देगे।

मरीजों को भोजन व्यवस्था के अन्तर्गत डाइटीशियन की सलाह के अनुरुप प्रातः 6.00 बजे गर्म जल, 6.30 बजे चाय-बिस्कुट, 8.00 बजे नाश्ता, 10.00 बजे काढा, 11.00 बजे भोजन, दोपहर 3.00 बजे फल एवं अल्पाहार, सायकांल 6.00 बजे भोजन तथा रात्रि 8.00 बजे गर्म दूध दिया जावेगा।

विनोद जैन ‘कोटखावदा’