अमरीका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक पीठ की स्थापना कई गई है। यहां जैनधर्म पर स्नातक कार्यक्रम का कोर्स होगा। इस सबकी शुरूआत के लिए धन्यवाद देना होगा, तीन भारतीय – अमरीकी दम्पत्तियों को, जिनके दस लाख डालर दान से इस पीठ की स्थापना हुई है। भगवान विमलनाथ एंडाउड चेयर इन जैन स्टडीज यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया, सांता बारबरा में जैन धर्म पर शीघ्र स्नातक कार्यक्रमों की शुरूआत कर पढ़ाई होगी। इसमें जैन धर्म के सिद्धांत अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांतवाद आदि पर अध्ययन ही नहीं कराया जाएगा, बल्कि आधुनिक समाज में इनके कार्यान्वयन पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन दानवीरों के नाम हैं – वर्धमान चैरिटेबल फाउंडेशन के डॉ. मीरा और जसवंत मोदी, अपने फैमिली ट्रस्ट से डॉ. नरेन्द्र पारसन और रीता पारसन तथा शाह फैमिली फाउंडेशन द्वारा रक्षा और हर्षद शाह। तीनों दम्पत्तियों के इस कदम के लिये सान्ध्य महालक्ष्मी एवं चैनल महालक्ष्मी हार्दिक धन्यवाद व शुभकामनायें प्रदान करता है।
शिखरजी से आई खुशखबरी : मकर संक्रांति मेले का नाम नहीं...
॰ तीर्थक्षेत्र कमेटी की मेहनत रंग लाई
॰ सैर सपाटा के बीच आस्था का बीजारोपण
॰ पहली बार माइक से घोषणायें और पारस टोंक का परिक्रमा...