विश्व जैन धवज दिवस पर जैन धर्मावलबियो ने लगाए जैन ध्वज

0
1943

जैन धर्म और जैन समाज की प्रभावना के लिए कटिबद्ध पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था , फेडरेशन” के आव्हान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिनाथजी के जन्म कल्याणक के पहले रविवार 4 अप्रैल को ” विश्व जैन ध्वज दिवस ” मनाया गया।
इस विश्व व्यापी कार्यक्रम के बारे में अध्यक्ष राकेश गोधा और महामंत्री धीरज पाटनी ने बताया कि इस दिन सभी जैन साधर्मी बंधु जैन ध्वज को अपने अपने निवास पर, जैन मंदिरों , जैन भवनों, जैन शिक्षण संस्थानों के भवनों पर, जैन चिकित्सालय के भवन पर, जैन प्रतिष्ठानों पर यथा संभव, आदिनाथजी के जयकारे के साथ सबके मंगल की कामना करके जैन ध्वज लगाते है।
इस विशेष आयोजन का मुख्य कार्यक्रम जयपुर के टोंक फाटक, मधुबन कालोनी के जैन मंदिर में हुआ, जिसका सुबह 9 बजे से फेसबुक पर लाइव किया गया। इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोष जैन अनोपडा और मंत्री अनिल छाबड़ा ने बताया कि, रविवार 4 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने हाथों में जैन धवज लेकर, जैन धर्म और आदिनाथजी के जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
इस विशेष आयोजन के समन्वयक राजेश छाबड़ा और सावन सेठी ने कहा कि प्रभातफेरी के जिन मंदिर वापसी पर महेश जैन चांदवाड़ ने आदिनाथजी और जैन धवज के बारे में प्रखर जानकारी सभी को दी। तत्पश्चात एसजेए अध्यक्ष राकेश गोधा और मंदिर अध्यक्ष संतोष जैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूनम जैन तिलक और महिला मंडल की सदस्याओं ने झंडा गीत प्रस्तुत किया।
मंदिर सभागार में हुए आयोजन में सुप्रसिद्ध गायक सारेगामा फेम डा. गौरव जैन और अशोक गंगवाल ने आदिनाथ जी और जैन धवज पर गीत प्रस्तुत करके माहौल को संगीतमय कर दिया।
इस विशेष आयोजन में योगेश टोड़रका, संजय काला, इंदिरा बड़जात्या, अनिल टोंगिया, प्रदीप जैन लाला, विनोद कोटखावदा, जीतेश लुहाड़िया, सुरेंद्र पाटनी, विनीत चांदवाड़, भारत भूषण जैन, निर्मल पांड्या खोरा, भरत जैन, पवन पांड्या, दिलीप टकसाली, राजेंद्र रांवका, विनीत जैन मानसरोवर,गौरव छाबड़ा, अर्पित बड़जात्या, सीए मनोज जैन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।