विद्वानों की नगरी में इस वर्ष जैन दर्शन पढने एवं संस्कृत सीखने का अन्तिम अवसर -प्रवेश प्रारंभ… प्रवेश प्रारंभ..

0
1285

विद्वानों की नगरी वाराणसी(काशी) पावन धरा पर पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में
प्रवेश प्रारंभ-2021-
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष है कि जैन धर्म के संस्कारों के बीजारोपण कर विद्वान बनाने हेतु महाविद्यालय मे अध्ययन कराया जाता है जिसमें 10 वी एवं 12 वी कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जायेगा है।
अतः प्रवेश प्राप्ति के इच्छुक छात्र शीघ्रता से सम्पर्क करें और अपना स्थान आरक्षित करें।

क्यों ले छात्रावास में प्रवेश
★ आपको मिलेगी शास्त्री,आचार्य की डिग्री बाद मे कर सकेगें जैन दर्शन से PhD
★भारत मे अधिकतर जैन दर्शन ,प्राकृत एवं संस्कृत के जैन विद्वान इसी विद्यालय की देन है
★सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध लौकिक शिक्षा
★आधुनिक सर्व सुविधा युक्त आवासीय परिसर।
★आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था।
★कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था।
★वर्ष में समय समय पर काशी के वरिष्ठ विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण
★ जैन दर्शन ,प्राकृत, सर्वदर्शन, संस्कृत साहित्य,व्याकरण, ज्योतिष, वास्तु, जैन कर्मकाण्ड(विधि-विधान), प्रवचनकर्ता, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर,पुरातत्व, प्राचीन लिपियों(शिलालेख) आदि मे पूर्णतः दक्षता
★ घर रहकार प्राईवेट छात्र के रूप में भी कर सकते हैं आनलाईन पढाई और ले सकते हैं डिग्री

1.प्रवेश की अन्तिम तिथि 12 नवम्बर 2021
सम्पर्क सूत्र-
प्रो० फूलचन्द्र जैन प्रेमी (अधिष्ठाता)
डा अमित कुमार जैन “आकाश”
9695338108
पं सुरेंद्र जैन (कार्यालय अधीक्षक)
9450374932, 8953793126