पहली बार भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों जैन बने, कहाँ बने जानते हैं क्या आप

0
4505

कल गुजरात में नए मंत्रियों की शपथ के दौरान (१६ सितम्बर) को गुजरात सरकार में विधायक हर्षभाई संघवी को गृहमंत्री बनाया गया है,नए गृहमंत्री जैन समुदाय से है,

यह आजादी के बाद पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनो जैन है, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल,जैन पटेल जाति से है,यह जाति जैन-धर्म के दादा भगवान संप्रदाय को मानती है,

और विदेह क्षेत्र में विद्यमान तीर्थंकर सीमंधर स्वामी को आराध्य तीर्थंकर मानते हैं, और जैन-धर्म के नियमों का पालन करते हैं, गुजरात में लाखों अजैनों ने इस संप्रदाय के माध्यम से जैनधर्म अपनाया है, भूपेंद्र भाई पटेल भी इसी में से एक है। पटेल जाति पूर्वकाल में पूरी जैन थी,यह महाराष्ट्र के पाटिल जैनों का ही अंग है,जो गुजरात में पटेल कहलाते हैं,अब धीरे-धीरे इस जाति के लोग पुनः जैन-धर्म में लौट रहे हैं।

चैनल महालक्षी और सांध्य महालक्ष्मी परिवार की ओर से हार्दिक मंगल कामनाएं