जैनों की दिवाली , इस बार सार्वजनिक अवकाश 24 की बजाय, 25 को :मासिक लोकप्रिय महालक्ष्मी अक्टूबर कैलेंडर

0
671

04 अक्टूबर 2022/ अश्विन शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
सभी पर्वों की जानकारी देने वाला, अनोखा महालक्ष्मी मासिक जैन तिथि कैलेंडर , अक्टूबर माह का, जिसमें सभी पर्वों का सभी कल्याणको का, सभी अन्य जानकारी के साथ , अनोखे रूप में हर माह आने वाले कैलेंडर का, अक्टूबर अंक आ गया है ।

इस बार दिवाली 24 को और 2549वां महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक 25 को मनाया जाएगा ।

इसलिए जैनों की दिवाली , इस बार सार्वजनिक अवकाश 24 की बजाय, 25 को मनाई जाएगी। कैलेंडर आप संभाल के इसी को रख सकते हैं या फिर ऐसे बड़े कैलेंडर के लिए आप प्रवीण जैन 99106 90825 से संपर्क कर सकते हैं।