जैन समाज के लिए अपने पर्व, उत्सवों, कल्याणको , जन्म जयंती, मेला और भी बहुत कुछ जानने के लिए अनोखा कैलेंडर हर माह लाता है सांध्य महालक्ष्मी

0
1410

जैन समाज के लिए अपने पर्व, उत्सवों, कल्याणको , जन्म जयंती, मेला और भी बहुत कुछ जानने के लिए अनोखा
और सबके लिए पठनीय कैलेंडर हर माह लाता है सांध्य महालक्ष्मी ।

इसका प्रिंट निकाल कर आप संजोकर रख सकते हैं ।

बहुत लाभकारी। जनवरी 2021 की मंगल शुभकामनाओं के साथ।