हाईकोर्ट में मीट मार्केट हटाने की याचिका के बदले में जैन व्यापारी मनीष मलैया के ऊपर, उन्हीं के गोदाम में घुसकर जानलेवा हमला , 6 गिरफ्तार

0
1505

श्री विद्यासागर गौशाला के अध्यक्ष अहिंसा धर्म प्रेमी, दानवीर मनीष मलैया , दमोह ने हाईकोर्ट में मीट मार्केट हटाने के लिए याचिका लगाई थी, इससे नाराज कसाईयो के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है.
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने गुरुवार 4 फरवरी को जैन व्यापारी मनीष मलैया के ऊपर , उन्हीं के गोदाम में घुसकर जानलेवा हमला किया था। ये आरोपी रैकवार समाज के हैं , जिनमें संजय रैकवार , परम रैकवार, राजा रैकवार, मदन रैकवार, विकास रैकवार और खेमू रैकवार हैं। ये सभी पुलिस द्वारा हमले के 2 घंटे में पकड़ लिए गए ।इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार जैन व्यापारी मनीष मलैया ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर हाईकोर्ट में मीट मार्केट हटाने की जो याचिका लगाई थी। उसके बदले में आरोपियों ने यह शर्मनाक कार्यवाही की थी, कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।