नेता ने की दिगंबर आचार्य पर बेहद अभद्र टिप्पणी, दर्ज एफ.आई.आर , हुए गिरफ्तार

0
562

8 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
ऐसा क्यों है कि बार-बार अपनी पहचान के लिए, चाहे कलंक लगे, पर जैन धर्म, विरासत और संतो को लेकर, कुछ ना कुछ बेहद शर्मसार अभद्र, अवांछनीय टिप्पणियां की जाती रही है । चाहे वह मुनि श्री तरुण सागर जी के हरियाणा विधानसभा में जाने के समय के चित्र को लेकर हो या हिजाब के विवाद में भगवान बाहुबली की श्रवणबेलगोल प्रतिमा को घसीटा हो या अन्य कोई। अब जब गुजरात में चुनाव हो रहे हैं, तब आप के एक नेता ने नवसारी में एक दिगंबर आचार्य पर, अपने फेसबुक पेज पर , बेहद अभद्र टिप्पणी कर दी । जहां पर श्रवणबेलगोल बाहुबली स्वामी की प्रतिमा पर, यह बेहद टिप्पणी की गई थी कि जब उन्हें पहले अंडरवियर पहनाओ। बस इसी तरह की कुछ अभद्र टिप्पणी , आचार्य श्री पर कर दी और अन्य जैन समाज इतना नहीं जागे, जितना गुजरात के नवसारी जैन समाज जाग गया।

ऐसा क्या है कि आज चुनाव के चक्कर में, वोटों की भीख में, बड़े-बड़े नेता भी, जैन समाज को दूध में पड़ी मक्खी समझने लगे हैं और बहुसंख्यक समाज के लिए, अल्पसंख्यक समाज के तीर्थों की तिलांजलि देने में भी, कोई कसर नहीं छोड़ते हैं । जहां कोई मौका मिले, ऐसी टिप्पणी कर दी जाती है, ऐसा असहयोग दिखा दिया जाता है, ऐसा नकारात्मक रवैया दिखा दिया जाता है कि जैन समाज चुप रह जाता है। अफसोस तो यह है कि जैन समाज उसका विरोध नहीं करता, बल्कि उनके वोटों की गिनती में शुमार हो जाता है। यह किसी एक नेता की बात नहीं कर रहे, यह किसी एक पार्टी की बात नहीं कर रहे, पर जो जो हमारे धर्म के विरुद्ध , हमारी संस्कृति के विरुद्ध , हमारी विरासत के प्रति, हमारे संतों के प्रति , विरुद्ध कोई कुछ कहता है, तो उसका बहिष्कार करना हमारा दायित्व बन जाता है। अगर वह क्षमा मांग ले, हमारे लिए कुछ काम कर ले, हमारे धर्म की सुरक्षा में हाथ बढ़ाएं , जरूर उसका अभिनंदन कीजिए। पर जो हमारा विरोध करता है, हमसे कुछ जबरदस्ती छीनता है , उसका विरोध तो बनता ही है ।

हम बात करें इस समय नवसारी की। जैसे ही वह पोस्ट घूमते घूमते जगह जगह पहुंची, नवसारी जैन समाज को भी पता चला । आक्रोश में आ गया और जानकारी हमें नवसारी की अनंत शाह जी ने दी , जिन्होंने चैनल महालक्ष्मी को इस बारे में पूरी जानकारी दी । इसके बारे में चैनल महालक्ष्मी आपको पूरी रिपोर्ट आज मंगलवार रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में दिखाएगा। किस तरीके से अभद्र टिप्पणी की जाती है और फिर दर्ज हो जाती है प्राथमिकी उस के चंद घंटे में उसकी गिरफ्तारी भी हो जाती है । हम जागे रहे तो प्रतिक्रिया जरूर मिलती है । सोते रहेंगे , किसी के कहते हैं तलवे चाटते रहेंगे, तो कुछ नहीं मिलेगा। आखिर में खाली हाथ। तीर्थ लूटे और हमारा धर्म भी किस जगह जा रहा है , हमारी संस्कृति को किस तरह मिटाया जा रहा है , यह सोच भी नहीं पाओगे । देखिएगा जरूर , आज रात्रि 8:00 बजे , मंगलवार , 8 नवंबर को चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड में।

नवसारी और पूरे गुजरात के जैन समाज मे आक्रोश फैल गया जैसे ही यह बात नवसारी समस्त जैन समाज को पता चलते ही चारो फिरका के नवसारी जैन समाज ने एकजुट होकर नवसारी के महेश बासतीकर के खिलाफ टाउन पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर दर्ज करवाया गया एफ.आई.आर दर्ज होते ही अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है समस्त जैन समाज को नवसारी विजलपोर नगर पालिका के प्रमुख एवं जैन युवा अग्रणी जीगिश भाई शाह के एक आहवान से जैन समाज का आक्रोस शांत हूवा डॉ परेश भाई शाह ने फरियाद दर्ज करवाई जैन समाज को माहिती प्रसार प्रसारण और संकलन मे अनंत शाह का सहयोग मिला