जैन यात्रियों की भरी बस की ट्रक से आमने-सामने सीधी टक्कर, एक मृत्यु, 6 घायल

0
650

26 जुलाई 2022/ श्रावण कृष्ण त्रियोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
भीलवाड़ा के जहाजपुर उपखंड के हनुमान नगर थाने के अमरवासी गाव मे मिनी ट्रक और बस की भीडन्त हो गई, जिसमें एक मौत और आधा दर्जन घायल हो गए. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को देवली हास्पीटल पहुंचा. जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से अलग-अलग बसों में सवार होकर यात्रा के लिए निकले. उक्त यात्री वहीं यात्रा का उद्देश्य पर्यटन स्थल था, लेकिन यात्रियों को पता नहीं था कि शुभ यात्रा के बीच हादसा तैयार बैठा है. इस दौरान करीब अमरवासी गांव के समीप एक बस की मिनी ट्रक के सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हनुमान नगर पुलिस ने तत्काल देवली चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है, इनमें हादसे वाली बस का चालक ज्यादा जख्मी हुआ है.

दरअसल भीलवाड़ा के काचपुरम प्रताप प्रताप नगर कॉलोनी के लोग शनिवार सुबह सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए, जिसमें जैन समाज के लोग शामिल थे. दोनों बसे भीलवाड़ा से राजी खुशी रवाना हुई, लेकिन अमरवासी पेट्रोल पंप के समीप एक बस सामने से आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं मिनी बस की केबिन भी पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई और मिनी ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस वजह से पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया सूचना पर हनुमान नगर थाना प्रभारी हरीश साखला मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य मे जुटे. सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर हास्पीटल मे भीजवाया इस दौरान देवली और जहाजपुर मार्ग बंद हो गया. वहीं घटना के बाद मौके पर सैकडों लोगों की भीड इखट्टा हो गई.

देवली जैन समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों की सार सभाल ली. वहीं घटना बस चालक सुनिल जैन गम्भीर घायल हुआ, जबकि संदीप पिता चांदमल शर्मा भीलवाड़ा, दिनेश हिगंड, साक्षि जेन, हेमलता, पारस आदि घायल हुए, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया. हादसे के बाद दुसरी बस को वापस भीलवाड़ा के लिए रवाना किया गया. देवली निवासी घीशालाल जैन ने बताया कि सभी लोग बस मे सवार होकर बस से भ्रमण के लिए निकले थे. हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को रोड से साइड करवाया और जिसके बाद यातायात सूचारू रूप से सुचारू हुआ.

अमरवासी के पास शनिवार सुबह बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर गंभीर घायल है। 5 सवारियों काे भी मामूली चोटें आईं। इन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। थानाधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि भीलवाड़ा से शनिवार सुबह दो बसों में जैन समाज के 90 लोग रणथंभाेर के लिए निकले थे। एक मिनी ट्रक यूपी के हरदोई से मूंगफली भरकर गुजरात जा रहा था।

करीब 9 बजे अमरवासी के समीप सामने से आ रहे मिनी ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक 40 वर्षीय पवन पुत्र अतरसिंह राजपूत निवासी नंगला सिंधी, जिला फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की मौत हो गई। बस चालक 40 वर्षीय सुनील पुत्र शांतिलाल जैन निवासी पनोतिया, थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा घायल हो गया। बस सवार संदीप शर्मा पुत्र चांदमल शर्मा, दिनेश पुत्र रोशनलाल हींगड़, साक्षी पत्नी परीक्षित जैन, हेमलता पत्नी धीरेंद्र जैन तथा पारस पुत्र अशोक सिंघवी काे मामूली चोटें अाईं। ये सभी भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम यूपी से परिजनों के अाने पर हाेगा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से हनुमान नगर थाने पहुंचाया।

रणथंभोर जाना निरस्त कर भीलवाड़ा लौटे
दुर्घटना के बाद साथ चल रही दूसरी बस के यात्री भी भीलवाड़ा लाैट गए। यात्रा निरस्त कर दी गई। पीछे चल रही दूसरी बस के लोगों ने बताया कि घूमने जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। सभी वापस भीलवाड़ा ही जाएंगे।