ऐसा क्यों हो रहा है कि बार-बार जैन समाज, जैन विरासत , जैन संस्कृति, जैन धर्म या फिर, जैन संतो के बारे में निराधार, झूठी, मनगढ़ंत बातें ही नहीं, दूसरी तरफ जैन समाज में रोष पैदा करने की घटनाएं, लगातार की जा रही हैं । यह किसी साजिश का हिस्सा है या फिर जैन समाज को पूरी तरह बदनाम करने की कोई चाल है।
कौन लोग हैं इसके पीछे , क्योंकि एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा झूठा, बेहद शर्मनाक, वीडियो डाला गया है , जो हमारे एक वंदनीय पूजनीय और बहुत लोकप्रिय संत के प्रति निराधार बात कहीं गई है। ऐसे वीडियो डालकर सोशल मीडिया पर जैन समाज संतो को बदनाम किया जा रहा है और इसके संकेत कई बार चैनल महालक्ष्मी देता रहा है ।
जैन समाज का संगठित होकर , एक नेतृत्व ना होना इसका एक बड़ा कारण बन गया है ,और ना ही जैन समाज में कोई ऐसी समिति है , जो इस तरह की नापाक हरकतों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के लिए आगे रहती हो। जब कोई गलत बात पूरे देश में फैल जाती है , उसके बाद कोई समिति आगे आने की कोशिश करती है। पर तब तक बहुत देर हो जाती है।
आज शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी पर इसी तरह की एक ब्रेकिंग न्यूज़ में उस गंदे वीडियो का पर्दाफाश किया जाएगा, जिसमें इस तरह की झूठी बात कही गई है , जिसके बारे में आप स्वप्न में भी नहीं सोच सकते।
ऐसे वीडियो डालने वाले के प्रति तुरंत FIR करवा कर, गिरफ्तारी कराई जाए। क्या पूरे देश में एक आंदोलन करना पड़ेगा, जिससे इस तरह की नापाक हरकतें भविष्य में ना की जा सके। यह एक बहुत गंभीर मसला है, वरना जैन समाज को बदनाम करने वाले अपना मुंह इसी तरह उठाते रहेंगे।