बहुत बड़ा खुलासा : जहां देव करते रहे घंटो अभिषेक, हजारों के सामने, वहां 24 घंटे में ही, दर्जनों CCTV कैमरे और सुरक्षा गार्डों के बीच से देवी की प्रतिमा हुई चोरी या फिर गायब

0
2494

17 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा दौज /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
मन में कोतूहल भर जाता है और जिस बात का शक होता है , दिमाग की सुइयां उधर की तरफ घूम जाती है । जी हां, हम बात कर रहे इस समय जबलपुर के हनुमान ताल बड़ा जैन मंदिर की। चैनल महालक्ष्मी से हुई अभी पुलिस सूत्रों से हुई बातचीत के अनुसार जो खुलासा हुआ उसने सब कुछ हैरान में डाल दिया है कि क्या यह भी हो सकता है । पर जहां समाज दो भागों में बंटा हो और पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज ना हो और चोरी के आरोप लगातार लग रहे हो।
तब पुलिस की बात, जो कहे, उस पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।

इस बारे में पूरी रिपोर्ट और खुलासा चैनल महालक्ष्मी आज 17 मई 2022 मंगलवार सांय आठ बजे अपने विशेष एपिसोड में करेगा ।

जिस मंदिर में 24 घंटे पहले ही चमत्कार की बात चल रही थी, यानी 5 घंटे तक स्वतः अभिषेक होता रहा, ऐसे अभी हाल में प्रतिस्थापित तीर्थंकर मुनीसुव्रत भगवान जी की प्रतिमा वाले, जबलपुर के हनुमान ताल मंदिर की घटना को, 24 घंटे भी नहीं बीते, कि दर्जनों सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बीच, 300 वर्ष प्राचीन विशाल मूर्ति, जिसका वजन 300 किलो हो, वह पद्मावती माता की मूर्ति चोरी हो गई या फिर गायब कर दी गई ।

हनुमानताल जैन मंदिर से देवी पद्मावती की मूर्ति चोरी होने की सूचना से जैन समाज के लोग उग्र हो गए। मंदिर के सामने एकत्र होकर वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने मूर्ति चोरी को लेकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की। इधर, जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दावा किया उसने सब कुछ हैरान में डाल दिया है, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हनुमानताल जैन मंदिर में करीब 300 वर्ष पुरानी देवी पद्मावती की 70 किलो वजनी मूर्ति स्थापित की गई थी। ट्रस्ट द्वारा नए मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जैन मंदिर के ट्रस्टियों में सहमति बनी थी कि मंदिर में सिर्फ तीर्थंकरों की मूर्तियां रहेगी, देवी पद्मावती की मूर्ति को अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। परंतु जैन समाज के लिए इस व्यवस्था का विरोध कर रहे थे। इसी बीच जैन समाज के तमाम लोग मंदिर पहुंचे और देवी पद्मावती की मूर्ति चोरी होने की जानकारी दी। जैन समाज के लोगों ने कहा कि मूर्ति के अलावा मंदिर के अन्य कीमती सामान भी चोरी किए गए हैं। मौके पर मंदिर के ट्रस्टियों ने मूर्ति के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किया गया है। मूर्ति चोरी के संबंध में जांच कराई जा सकती है।

हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मूर्ति चोरी के संबंध में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। इस दौरान जानकारी सामने आई कि मंदिर के ट्रस्टियों व जैन समाज के लोगों में विवाद चल रहा है। अफवाह फैलाने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।
चैनल महालक्ष्मी इसकी पूरी रिपोर्ट , अपने मंगलवार 17 मई 2022 रात्रि 8:00 बजे के वीडियो में आपको प्रस्तुत करेगा।