वैज्ञानिक क्षेत्र में, जैनों का धमाल: प्रथम आई मुंबई के महावीर जैन विद्यालय में पढ़ी छत्तीसगढ़ की सृष्टि बाफना

0
1231

वैज्ञानिक क्षेत्र में जैनों का धमाल अभी हाल में भारतीय स्पेस रिसर्च संस्थान में पांच वैज्ञानिकों के चयन के लिए अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा हुई। इसमें प्रथम आई मुंबई के महावीर जैन विद्यालय में पढ़ी सृष्टि बाफना । यही नहीं, इन पांच में से तीन स्थानों पर जैन समाज के परीक्षार्थियों का ही चयन हुआ। है ना जैन समाज के लिए गौरव की बात।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तुरंत ट्वीट कर शुभकामनायें दी