जैन कारोबारी-मुख्यमंत्रीजी, मैं परिवार सहित इच्छा मृत्यु चाहता हूँ, 14 करोड़ के क़र्ज़ के बदले मेरी संपत्ति मिटटी के भाव बेच रहे हैं बैंक

0
636

12 सितम्बर 2022/ अश्विन कृष्ण द्वितीया /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
मेरठ के एक जैन कारोबारी ने बैंक पर संपत्ति की नीलामी के दौरान बड़ा खेल करने के आरोप लगाए हैं। इससे आहत हुए उद्यमी ने मामले में सुनवाई न होने पर इच्छामृत्यु की मांग की है। कारोबारी ने सीएम के नाम पत्र लिखकर सांसद को सौंपा है। मेरठ में खाता एनपीए होने के बाद एक बैंक ने उद्यमी की संपत्ति को नीलाम कर दिया। दिल्ली रोड निवासी उद्यमी प्रवीन कुमार जैन का आरोप है कि बैंक ने नीलामी में खेल कर दिया। संपत्ति बेचकर जमा की गई राशि को लोन राशि में से न घटाकर ब्याज राशि में से घटाया।

परिवार सहित इच्छा मृत्यु दिलाने की मांग
वहीं, 15 करोड़ की फैक्टरी को महज 8.5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। उद्यमी ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने सुनवाई न होने पर परिवार सहित इच्छा मृत्यु दिलाने की मांग की है। सांसद ने सोमवार को बैंक अधिकारियों सहित वित्त मंत्री को उद्यमी की समस्या बताने का आश्वासन दिया है।

15 करोड़ की फैक्टरी को महज 8.5 करोड़ में,चार करोड़ रुपये की संपत्ति को दो करोड़ में बेच दिया
उद्यमी के अनुसार उनकी रुड़की स्थित भगवानपुर में 7,340 वर्गमीटर क्षेत्रफल में उनकी कूलर सहित अन्य इलेक्ट्राॅनिक्स उत्पादों की फैक्टरी थी। 30 सितंबर 2016 में उनके खाते एनपीए में चले गए। उन्होंने 2 जनवरी 2019 में एक राष्ट्रीयकृत बैंक को संपत्ति हैंडओवर कर दी। इस बीच बैंक ने परतापुर और अन्य जगह की चार करोड़ रुपये की संपत्ति को दो करोड़ रुपये में बेच दिया। यह संपत्ति बेचकर आई दो करोड़ रुपये की राशि को बैंक ने लोन के मूल से न घटाकर ब्याज में से घटाया। ऐसे में कर्ज के मूल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। उद्यमी का कहना है कि अब 26 अगस्त 2022 में रुड़की की फैक्टरी को भी 8.5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है, जबकि इस संपत्ति की कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है। आठ सितंबर को संपत्ति का बैनामा, सेल लेटर और उस व्यक्ति को संपत्ति पर कब्जा भी दे दिया गया है।

एकमुश्त समाधान का लाभ भी नहीं दिया
प्रवीन कुमार जैन का कहना है कि बैंक की ओर से ओटीएस (एकमुश्त समाधान) का लाभ भी नहीं दिया गया है। उन पर अब भी 14 करोड़ के कर्ज का बोझ है।

250 कर्मचारियों का रोजगार भी प्रभावित
इतना ही नहीं इससे फैक्टरी के 250 कर्मचारियों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। वहीं जब उद्यमी प्रवीन कुमार को इस मामले का कोई हल नहीं निकलता दिखा तो उन्होंने सांसद को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं सांसद ने सोमवार को बैंक अधिकारियों सहित वित्त मंत्री को उद्यमी की समस्या बताने का आश्वासन दिया है।