अति प्राचीन मनोरथपूर्ण मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र, हस्तेड़ा

0
460

अति प्राचीन मनोरथपूर्ण मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र, हस्तेड़ा. जयपुर से 65 kms की दूरी पर सीकर रोड पर स्थित है .

यहां 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान् की मूल प्रतिमा विराजमान है, जो 870 वर्ष ( विक्रम संवत 1209) प्राचीन है. मूल वेदी में भगवान् वासुपूज्य और भगवान् संभवनाथ की प्रतिमा भी विराजमान है, जो 675 वर्ष (विक्रम संवत 1400) प्राचीन है