गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी संघ का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़, पानी की कमी के कारण कमजोरी, वापस जंबूद्वीप तीर्थ पर

0
871

7 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

सभी को बताना है कि, 3 अप्रैल 2022 को जंबूद्वीप-हस्तिनापुर से अयोध्या के लिए पूज्य गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी संघ का मंगल विहार हुआ था, लेकिन 4.5 km आगे पहले पड़ाव पर ही पूज्य माताजी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हुआ, पश्चात 4 अप्रैल को पहले पड़ाव पर ही रुका गया। आगे स्वास्थ्य की अनुकूलता का ध्यान रखते हुए आज 5 अप्रैल को प्रातः 9 बजे संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा निवेदन पूर्वक पूज्य माताजी संघ को वापस जंबूद्वीप तीर्थ पर ले आया गया है। अतः फ़िलहाल विहार स्थगित रहेगा।

पूज्य माताजी का वैसे स्वास्थ्य ठीक है लेकिन डॉक्टर के परामर्श अनुसार शरीर में पानी की कमी के कारण सुस्ती और कमजोरी काफ़ी है, जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी, ऐसा विश्वास है। आपकी जानकारी हेतु यह संदेश आप तक भेजा गया है। चिंता वाली बात नहीं है, बस सभी लोग भगवान ऋषभदेव से पूज्य माताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना करते रहें, यही प्रेरणा है।

-पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी, जंबूद्वीप हस्तिनापुर