शाश्वत तीर्थ अयोध्या के विकास को दृष्टि में रखते हुए गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का संघ सहित मंगल विहार हस्तिनापुर से अयोध्या की ओर

0
707

1 अप्रैल 2022//चैत्र कृष्णा अमावस /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

समस्त दिगम्बर जैन समाज को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि शाश्वत तीर्थ अयोध्या के विकास को दृष्टि में रखते हुए पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का संघ सहित मंगल विहार हस्तिनापुर से अयोध्या की ओर 3 अप्रैल, रविवार को प्रात: 8 बजे सुनिश्चित हुआ है।

विहार का रूट हस्तिनापुर से गनेशपुर, मवाना, किला किठोर, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय-मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर होते हुए रहेगा।

*नोट – किसी भी विशेष परिस्थिति में कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है।

– पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी