आचार्य श्री अनेकांतसागर जी एवं गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी अमृतमयी वर्षायोग स्थापना

0
1151

अमृतमयी वर्षायोग-कनॉट प्लेस, नई दिल्ली

चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी परम्परा के सप्तम पट्टाचार्य श्री अनेकांतसागर जी महाराज
एवं वर्तमान के समस्त संतों में सर्वप्राचीन दीक्षित गणिनीप्रमुख आर्यिका शिरोमणी श्री ज्ञानमती माताजी

दोनों संघों के ऐतिहासिक अमृतमयी वर्षायोग स्थापना की सभा 23 जुलाई 2021, शुक्रवार
आषाढ़ शुक्ला चतुर्दशी को प्रात: 8 बजे रखी गई है।

सपरिवार पधारकर पुण्य अर्जित करें।

-स्थान-चक्रवर्ती भगवान भरत ज्ञानस्थली दि. जैन तीर्थक्षेत्र, कनॉट प्लेस, निकट-शिवाजी स्टेडीयम, नई दिल्ली
अंतर्गत-जैन सभा, नई दिल्ली

-प्रेरणा-
जगद्गुरू पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी