गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी का 70 वें संयम दिवस एवं 88 वी जन्म जयंती महोत्सव

0
836

आज शरद पुरणिमा के दिन भारत गौरव गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी का 70 वें संयम दिवस एवं 88 वी जन्म जयंती महोत्सव की अध्यक्षता श्री सुरेश जैन, उपकुलपति तीर्थंकर महावीर जैन विश्व विधालय मुरादाबाद उ प्र तथा श्री ओम बिरला लोकसभाध्यक्ष भारत सरकार, मुख्य अतिथि उपस्थित थे । इस अवसर पर भारत वर्ष से भक्त गण तथा हैदराबाद से डाॅ विजय मीरा गौरव पाटोदी, महाराष्ट्र से प्रमोद कासलीवाल, संजय पापड़ीवाल, कमल कासलीवाल, मध्य प्रदेश से हंसमुख गांधी, देवेन्द्र जैन, उपस्थित थे ।