आज शरद पुरणिमा के दिन भारत गौरव गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी का 70 वें संयम दिवस एवं 88 वी जन्म जयंती महोत्सव की अध्यक्षता श्री सुरेश जैन, उपकुलपति तीर्थंकर महावीर जैन विश्व विधालय मुरादाबाद उ प्र तथा श्री ओम बिरला लोकसभाध्यक्ष भारत सरकार, मुख्य अतिथि उपस्थित थे । इस अवसर पर भारत वर्ष से भक्त गण तथा हैदराबाद से डाॅ विजय मीरा गौरव पाटोदी, महाराष्ट्र से प्रमोद कासलीवाल, संजय पापड़ीवाल, कमल कासलीवाल, मध्य प्रदेश से हंसमुख गांधी, देवेन्द्र जैन, उपस्थित थे ।
600 फुट ऊंचे महाराजा, जो उल्कापात देखकर तुरंत तप को चले...
29 नवंबर 2024/ मंगसिर कृष्ण चतुर्दशी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन /
आरण स्वर्ग में अपनी आयु पूर्ण कर, 8वें तीर्थंकर श्री चन्द्रप्रभु...