आचार्य श्री ज्ञान भूषण महाराज ससंघ सानिध्य में हथीन में एक पंथ तीन काज भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
1401

हरियाणा प्रांत के पलवल जिले में स्थित हथीन में मान स्तंभ के महा मस्तकाभिषेक, केशलोच एवं भव्य शोभायात्रा के एक पंथ तीन काज कार्यक्रम का आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज हथीन के तत्वाधान में पूज्य आचार्य श्री ज्ञान भूषण महाराज के ससंघ सानिध्य एवं क्षुल्लिका रत्न ज्ञान गंगा माता जी के निर्देशन में भव्यता से संपन्न हुआ।

दो दिवसीय आयोजन का प्रारंभ 27 फरवरी को भक्तामर महामंडल विधान से हुआ तो 28 फरवरी को प्रातः ग्यारह बजे से मुख्य समारोह का शुभारंभ हुआ। जिसमें उद्बोधन देते हुए आचार्य श्री ज्ञान भूषण महाराज ने कहा कि अहिंसा महाव्रत के पालन हेतु जैन संतों द्वारा 3 से 4 माह में एक बार केश लोंच किया जाता है। खचाखच भरे पंडाल में जैसे ही पूज्य आचार्य श्री का केश लोंच प्रारंभ हुआ तो उपस्थित समुदाय भावुक हो गया। इस अवसर पर बालक ,बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा  बांधा गया तो हथीन जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का भावभीना स्वागत भी किया गया। प्रतिष्ठाचार्य शशिकांत शास्त्री ग्वालियर के निर्देशन में मानस्तम्भ में विराजमान जिनबिम्बो का अभिषेक,शांति धारा की गई तो गुरुवर के पाद प्रक्षालन पूजन के कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

कार्यक्रम के पश्चात हथीन नगर में भव्य रथयात्रा बैंड बाजों एवं झांकियों के साथ निकाली गई तो संपूर्ण नगर स्वागत के लिए उमड़ पड़ा।

संजय जैन बड़जात्या कामां