श्री संकट हरण पार्श्वनाथ जिन मंदिर राणा प्रताप बाग : उपाध्याय श्री #गुप्तिसागरजी मुनिराज का 44वें वर्षायोग की एतिहासिक स्थापना

0
517

सान्ध्य महालक्ष्मी / 30 जुलाई 2021

राणा प्रताप बाग। परम पूज्य राष्ट्रसंत, शाकाहार प्रवर्धक, महायोगी, गुप्तिधाम प्रणेता उपाध्याय श्री गुप्ति सागरजी मुनिराज का 44वां मंगलमय चातुर्मास 2021 कलश स्थापना समारोह 25 जुलाई को स्टार बैंक्वट हॉल, जीटी करनाल रोड, दिल्ली में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है महाराजश्री का वर्ष 2021 का वर्षायोग श्री संकटहरण भगवान पार्श्वनाथ जिन मंदिर, राणा प्रताप बाग, गुड़मंडी, शक्तिनगर, दिल्ली को प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण श्री गजराज जी गंगवाल, चित्र अनावरण श्री बच्चू लाल जैन भजनपुरा, धर्मेन्द्र जैन, रविन्द्र प्रसाद जैन, दीप प्रज्ज्वलन सर्व श्री प्रमोद जैन मॉडल टाउन, विजय जैन चांदीवाले, स्वदेश भूषण जैन, विरेन्द्र सोनी प्रीत विहार, दीपक जैन प्रधान प्रीत विहार, जिनेन्द्र जैन राणा प्रताप बाग, शास्त्र भेंट राजीव जैन प्रीत विहार, एस.के. जैन एडवोकेट सोनीपत, मुकेश जैन सोनीपत, पारस दास जैन, पाद प्रक्षालन सुशील जैन, नरेन्द्र जैन (गन्नौर वाले) रोहिणी द्वारा हुआ।

मंगलाचरण भजन गायिका श्रीमती बबीता झांझरी के मधुर कंठ से हुआ। उन्होंने सुंदर भजन प्रस्तुत किये और इस अवसर पर भजन सम्राट रूपेश जैन के भजनों ने उत्सव में चार चांद लगा दिये। उनके स्वरों ने संघपति श्री सुरेश जैन पीतमपुरा समेत सभी गुरुभक्तों को गुरुवर की भक्ति में थिरकने पर मजबूर कर दिया। ब्र. सुमन शास्त्री और रंजना शास्त्री ने महाराजश्री के प्रति अपनी विनयांजलि प्रकट की।

प्रथम कलश सर्व श्री सुभाष चंद, अमित, नमन जैन परिवार अशोक विहार, विरेन्द्र सोनी, विजय जैन चांदी वाले, अशोक जी नरेन्द्र जी जैन, श्रीमती शकुंतला गोधा परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में धर्म प्रभावना मंच अध्यक्षा श्रीमती संतोष जैन, बबीता जैन, लवली जैन, पायल जैन, मीना जैन गोधा, श्रीमती मंजू जैन, वीना जैन राणा प्रताप बाग, सुनीता जैन, निशा जैन सी.सी. कॉलोनी, मंजू जैन, वीणू जैन आदि का काफी सहयोग रहा। विशिष्ट अतिथियों में सर्व श्री गंगवाल जैन, नानक चन्द जैन, स्वदेश भूषणजी, धीरज कासलीवाल, राजेश जैन अशोक विहार, प्रमोद जैन माडल टाउन, राजेश जैन खाना खजाना, संघपति सुरेश चंद जैन पीतमपुरा, विजय जैन चांदी वाले आदि अनेक महानुभावों ने समारोह में भाग लिया।

समाज के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समाज के अध्यक्ष श्री पवन जैन गोधा ने कहा कि ये जो मंदिर बन रहा है, वह सभी के सहयोग से बन रहा है। पास ही 400 गज भूमि तय की गई है जिसमें गुप्तिसागर चैरिटेबल मेडीकल सेन्टर की नींव 15 अगस्त को रखी जाएगी। आप सभी से निवेदन है कि 1 गज की राशि मात्र एक लाख रुपये है, जो भी परिवार पुण्यार्जन करना चाहे, वह सहयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा भी शुरू की जा रही है।

समारोह में दिल्ली की विभिन्न कॉलोनियों के अलावा इंदौर, फरीदाबाद, नोएडा, सोनीपत, पानीपत, गन्नौर, अम्बाला, जयपुर, चंड़ीगढ़ आदि क्षेत्रों से भक्तगण पधारे। डॉ. श्रेयांस जैन ने भी उपाध्याय श्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया और अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के उपरांत वात्सल्य भोजन की व्यवस्था श्री बच्चू लाल जैन परिवार, भजनपुरा (स्टार बैंक्वट हॉल) द्वारा की गई।