ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर चंद्रवीर अंचल तीर्थ क्षेत्र पर भगवान महावीर शासन की स्थापना

0
1934

ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर चंद्रवीर अंचल तीर्थ क्षेत्र पर वर्तमान शासन नायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की 15 फुट ऊंची विशालकाय प्रतिमा 16 सितम्बर 2021, धूप दशमी के पावन पर्व पर स्थापित की गई कुशल निर्देशन एवं सानिध्य *प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण पंडित श्री कमल कुमार कमलांकुर भोपाल एवं पंडित श्री संजय जैन शास्त्री जैन दर्शनाचार्य मुरैना मध्य प्रदेश के नेतृत्व में समस्त क्रिया विधियों के द्वारा स्थापित की गई ।

प्रतिमा स्थापन श्रीमती नूतन जैन धर्मपत्नी अरुण जैन कुमारी अनुष्का जैन एवं पुत्र आर्जव जैन सपरिवार द्वारा एवं कमलासन की स्थापना श्री लोकेश कुमार जैन सपरिवार एवं सकल दिगंबर जैन समाज ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा की गई।