GOOD WORK : चेन्नई में जैन संस्थानों ने अपनी स्कूल बसों किया ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ फिट

0
922

चेन्नई में जैन संस्थानों ने अपनी स्कूल बसों (इन दिनों इस्तेमाल नहीं किए जाने वाले) को संशोधित किया है और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ फिट किया है।

उन्होंने महसूस किया कि ये अप्रयुक्त बसें उन रोगियों को आराम दे सकती हैं जिन्हें बिस्तर पाने के लिए अस्पतालों के बाहर इंतजार करना पड़ता है। हॉस्पिटल के बाहर ऑक्सीजन को तड़पते मरीजों को मिला सहारा , ७ बस रेडी ऐसी २० बस तैयार करने की तैयारी ।