लुट रहा गोमटगिरी तीर्थ मामा जी के राज में , क्या खत्म हो गया दम जैनों की आवाज में? अभी नहीं तो कभी नहीं, आज भी अगर मिलकर आवाज नहीं उठाओगे, तो किसी तीर्थ को बचा नहीं पाओगे

0
1343

11 मई2023 / जयेष्ठ कृष्णा चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/Exclusive/ शरद जैन
उन मुख्यमंत्री के राज्य में, जो कहते हैं कि मैं जब घर से पहला कदम बाहर निकलता हूं, तो सबसे पहले गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज को याद करते प्रणाम करता हूं। उनके मध्य प्रदेश राज्य में, जो मामाजी के नाम से विख्यात है, वही शिवराज सिंह चौहान जी के राजपाट के अंदर, उन्हीं की पुलिस प्रशासन की छत्रछाया में, जैनों का तीर्थ गोमटगिरी लुट रहा है,कब्जा हो रहा है और अवैध मंदिर खुल्लम-खुल्ला बन रहा है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बाकायदा 2 जनवरी 2023 को आदेश जारी कर दिया था कि कलेक्टर इंदौर और कमिश्नर पुलिस, गोमटगिरी तीर्थ की बाउंड्री वाल बनवाने में समुचित पुलिस व्यवस्था करें। इंतजार करते-करते बाउंड्री निर्माण 3 मई को शुरू हुआ और 2 दिन में कुछ निर्माण होकर, अगले दिन से पुलिस सुरक्षा हटा ली गई ,किसी उपरी के कहने पर और फिर उसी रात से खुल्लम खुल्ला अवैध निर्माण शुरू हुआ।
भगवान बाहुबली की सरियों और लोहे से बने 35 साल प्राचीन 11 फीट के फ्रेम को तोड़ दिया गया ।
अवैध रूप से पहाड़ी काट दी गई।
जेसीबी का इस्तेमाल किया गया।
गोमटगिरी तीर्थ की बाउंड्री वाल को तोड़ा गया।
पेड़ों को काटा गया ।


चैनल महालक्ष्मी ,शुक्रवार, 12 मई के प्रातः 8:00 के एपिसोड 1858 में, इस पर विशेष जानकारी देगा।

सरकार, पुलिस और प्रशासन की आंखों के सामने, 42 वर्ष से भी प्राचीन जैन तीर्थ पर, गोमटगिरी तीर्थ पर, किस तरह अवैध कब्जे की साजिश हो रही है, उसको बेनकाब करेगा।
देखिएगा जरूर।

सब कुछ होता रहा, आप कहें जैन समाज सोता रहा और अवैध निर्माण करता अपने काम को अंजाम देते रहे,वहां पर प्रशासन और पुलिस उसके लिए मोजूद थे, तैनाती थी। सब कुछ हुआ , जो नहीं होना चाहिए था। मामा जी के राज में पूरी तरह अंधेरे गर्दी , आज देश के सबसे बड़े जैन नगरों में अगर नाम आता है तो वह इंदौर का आता है ।उसी मध्य प्रदेश नगरी का आता है ।

उसी मध्यप्रदेश में आज भी अनेक संत विराजमान है , सैकड़ों विद्वान हैं और लाखों जैन समाज से जुड़े वही रहते हैं। यही जैन समाज, जो वहां हजारों को रोजगार देता है ,करोड़ों की सहायता करता है , हमेशा सरकार और प्रशासन के साथ चलता है, विशेष रूप से उसी सरकार को वोट देता है और आज उसी पर मुसीबत का कहर डाल दिया है , यह वोटो की राजनीति के अखाड़े में जैन समाज को जिस तरह पीसा जा रहा है, वह किसी से छिपा नहीं।

गिनती की बात आती है, तो हम सरकारी आंकड़े 44,51,753 को झूठा बताते हैं ,तो कहते हैं कि आज वह एक करोड़, दो करोड़ वाला जैन समाज, कहां है जिसकी आंखों के सामने ऐसा हो रहा है । कभी मोहम्मद गौरी , औरंगजेब ने तोड़फोड़ का तांडव दिखाया था, पर आज आजाद भारत के 76 सालों बाद, वैसा ही तांडव जैन समाज देख रहा है। यह हमारे तीर्थों पर चोट ही नहीं , बल्कि हमारी विरासत, संस्कृति को भी मिटाने की जैसे साजिश है।

अभी नहीं तो कभी नहीं, आज भी अगर मिलकर आवाज नहीं उठाओगे, तो किसी तीर्थ को बचा नहीं पाओगे। आवाज उठानी होगी, मिलकर बुलंद करना होगा, अपनी आवाज को अवैध निर्माण के चलते 42 बरस से भी प्राचीन तीर्थ क्षेत्र पर कब्जा करना, यह बहुत बड़ा अन्याय है, जिसे कोई भी समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। चैनल महालक्ष्मी को भरत मोदी जी ने इस पर विशेष जानकारी दी। चैनल महालक्ष्मी ,शुक्रवार, 12 मई के प्रातः 8:00 के एपिसोड 1858 में, इस पर विशेष जानकारी देगा। सरकार, पुलिस और प्रशासन की आंखों के सामने, 42 वर्ष से भी प्राचीन जैन तीर्थ पर, गोमटगिरी तीर्थ पर, किस तरह अवैध कब्जे की साजिश हो रही है, उसको बेनकाब करेगा। देखिएगा जरूर।