भगवान के नाम पर, जूते-चप्पल का कारोबार, किस स्तर तक हम गिरते जा रहे हैं

0
1862

यहां आप को एक दुकान का साइन बोर्ड दिखा रहे हैं, जिसमें लिखा है श्री नाकोड़ा किराना स्टोर, उसके ऊपर परस्परोग्रहो जीवानाम् के जिसके एक तरफ जय भिक्षु, जय महाश्रमण तथा दूसरी ओर जय तुलसी जय ऋषभदेव लिखा है और साइड में भगवान की तस्वीर छाप रखी है और लिखा है हमारे यहां पर किराणा के समान व जूते-चप्पल मिलते हैं। साथ ही भगवान की तस्वीर के साथ जूते-चप्पलों की वैराइटी के फोटो छपे हैं।

सान्ध्य/चैनल महालक्ष्मी इस चित्र की कहां का है, किसका है, पुष्टि नहीं करता, पर एक पाठक ने इसे हम तक भेजा है। किस स्तर तक हम गिरते जा रहे हैं, यह चिंता का विषय जरूर है।
#Nakora #Nakoda #Rishabdev #Mahashraman