गिरनार से जैनों को मिली खुली धमकी: अगर चाहे तो पांचवी टोंक से तीसरी टोंक तक पहुंचने पर ही कार्यक्रम कर दिया जाएगा

0
482

08 अक्टूबर 2023/ अश्विन कृष्ण दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /शरद जैन/EXCLUSIVE
शनिवार, 7 अक्टूबर को 6:30 बजे, जूनागढ़ में श्री गुरु दत्तात्रेय संस्थान द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया, जिसमें दिगंबर जैनों के साथ पालीताना आदि को लेकर कई ऐसे गंभीर आरोप लगाए गए, जिन पर सधर्मी भाइयों के प्रति विश्वास भी नहीं किया जा सकता ।

बार-बार यही धमकी मिली कि अगर शास्त्र और शस्त्र उठाने वाले, वहां मौजूद कथित साधु अगर अपनी पर आ गए, तो पांचवी टॉक से तीसरी टोंक तक पहुंचने में ही, उनका कार्यक्रम कर दिया जाएगा और कहा गया कि ऐसा पहले भी कर चुके हैं। बार-बार पिटते आते जैन समुदाय के प्रति उन्होंने स्पष्ट कहा कि वहां कभी लाडू नहीं चढ़ा, जैन करप्ट होते हैं और पैसे के बल पर ही नहीं, अन्य तरीकों से भी अपना काम ब्यूरोक्रेट से करवाने की कोशिश करते हैं

इस प्रेस वार्ता में पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद महेश गिरी जी , जो अब दत्तात्रेय संस्थान के मठाधीश हैं उन्होंने खुलकर कई ऐसे झूठे आरोप लगाए, जिनके बारे में जैन समाज का चिंतनीय होना आवश्यक है। अपनी सेना के बल पर खुली धमकियां दी गई। दोषी पर प्राथमिक ही दर्ज नहीं , तो 15 दिन में उसको ढूंढ निकाल कर सामने लाने जैसी बातें कही गई। एक बार भी स्पष्ट नहीं कहा गया कि जैनों के सामने बार-बार डंडे तलवार क्यों उठती हैं। जैनों को, ना जयकारा बोलने दिया जाता है ना वहां पर कोई मंत्र या जाप ।

यहां तक की, दर्शन भी पूरी तरह नहीं किए जाने देते, जबकि जैनेत्तर समाज, वहां आराम से, बैठता है , पूजा करता है सब कुछ करता है। उसका कारण क्या है ? ऐसे कई बातें जो उन्होंने कहीं, वह आप निम्न लिंक पर देख सकते हैं

और जैन धर्म संरक्षण महासंघ के तत्वाधान में जैन समाज, जिसमें तीर्थ क्षेत्र कमेटी के गुजरात आंचल से श्री पारस बज जी व सौभाग्य मल कटारिया जी , आदि भी सम्मिलित होंगे। सभी अहमदाबाद में सोमवार, 9 अक्टूबर, दोपहर 2:30 बजे से प्रेस वार्ता में, 1 अक्टूबर की घटना का सही घटनाक्रम पेश करेंगे, जिससे जैन ही नहीं, वैदिक धर्म के लोगों को भी, सही वस्तु स्थिति पता चल सके।

जहां महेश गिरी जी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कागजों में, वहां ना दिगंबर नाम है ना नेमिनाथ आदि , ना ही प्रद्युम्न कुमार, ना शंभू स्वामी , ना अनिरुद्ध मुनिराज का । उन्होंने कहा कि हजारों साल से यहां दत्तात्रेय का कार्यक्रम होता है । कई ऐसी बातें कहीं, जिनके प्रमाण उन्होंने नहीं दिए, लेकिन बातों ही बातों में बहुत कुछ साधुओं के बल पर कहा। अब जैन समाज, दस्तावेजों के साथ , प्रमाणों के साथ, प्रेस वार्ता में , वहां पर जैन समाज के प्रति जो व्यवहार होता है उसके प्रति पूरी जानकारी देगा

आप सभी से अनुरोध कि आप अहमदाबाद 2:30 बजे प्रेस वार्ता में पहुंचे और जो नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए चैनल महालक्ष्मी 3:00 बजे से पत्रकार वार्ता का पूरा लाइव प्रसारण करेगा जिससे देश के सभी लोग जान पाए कि वहां की घटना स्थिति , हकीकत में क्या है और किस तरह उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना होती है।