इस गलतफहमी में मत रहे कि गिरनार पर्वत का नाम दत्तात्रेय पर्वत किया जा रहा है , गिरनार पर्वत नाम था, है और रहेगा

0
1941

3 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल दशमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

चैनल महालक्ष्मी स्पष्ट कर देना चाहता है कि किसी जैन सज्जन द्वारा गिरनार पर्वत को दत्तात्रेय पर्वत घोषित किए जाने के बारे में एक भ्रामक पत्र जारी कर दिया, वास्तव में जैन समाज की नेमिनाथजी टोंक को दत्तात्रेय टॉक बना दिया है ।

जबकि गिरनार पर्वत के बारे में उसे बदलने के बारे में कोई विचार , सरकार या किसी संस्थान का नहीं है, तो इसलिए कृपया गिरनार पर्वत के नाम को बदलने की कोई भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना करें ।

अब कुछ कमेटियां या संस्थान , उस गलत जानकारी पर रोष के पत्र जारी कर रही हैं। कृपया ध्यान रखें ऐसी कोई बात नहीं हुई। चैनल महालक्ष्मी इस पर आपको होने वाली हर अपडेट से सूचित करता रहेगा।