जैनों का समूल नाश करने वाले के बाद , अब जैनों का सफाया करने वाले महेश गिरी से सीधी बात, चैनल महालक्ष्मी की सात सवालों के साथ

0
645

16 दिसंबर 2023 / मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन/EXCLUSIVE
जैनों का समूल नाश करने की धमकी देने वाले महंत सीताराम दास निर्मोही से बात करने के बाद , अब चैनल महालक्ष्मी ने बात करी, गिरनार से जैन संतों व यात्रियों के साथ, जैन धर्म पर भी अंगुली उठाने वाले, गिरनार पर अपना अधिकार जताने वाले, भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी से, जिन्होंने न केवल अनेक बार धमकी दी, बल्कि बार-बार , अपने को इस तरह प्रचारित किया कि जैसे गिरनार समस्या का हल करने के लिए संघ ने, परिषद ने , भाजपा ने, यहां का मानो सभी ने, उनको ठेका दे दिया है। इसी के चलते , अब चैनल महालक्ष्मी ने उनसे बात की। वैसे उन्होंने कहा की चैनल महालक्ष्मी से मैं क्यों बात करूं ,जब 30-35 लोग मेरे सामने बात करने आ गए । ऐसे कई सवाल चैनल महालक्ष्मी ने उनसे स्पष्ट सीधे किये, जैसे

1 क्या तीर्थक्षेत्र कमेटी ने महेशगिरि से सम्पर्क किया, किया तो क्या किया?
2. 3 बार तीर्थक्षेत्र कमेटी वादे करके आगे नहीं आई, अब मैं क्या करू ?
3. महेशगिरि फरमान: एक मोहल्ले में एक ही रहेगा
4. तलवार क्यों उठाते हैं ? नागा साधु : क्या जवाब दिया
5. एक अक्टूबर को निहत्थे दर्शनार्थियों पर क्यों उठाई तलवार ?
6. महेशगिरि को कौन दे रहा गिरनार के गलत प्रमाण, एक अक्टूबर के लिए क्या सफाई?
7. क्यों महेश गिरि बार-बार प्रमाण की बात करता है, पुराणाों की बजाय और क्या चाहिये

इन सब का खुलासा चैनल महालक्ष्मी अपने रविवार, 17 दिसंबर ,के विशेष एपिसोड नंबर 2304 में महेश गिरी से सात सवाल, रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड में करेगा। सुनिएगा जरूर, क्या कहना है उसका? क्या कोई टालमटोल है? या उसकी बात में वजन है? या कोरी धमकी ? सब जान पाएंगे आप बस रविवार, 17 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे, उन सात सवालों के जवाब से।