गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के पति पहुंचे गिरनार , अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया

0
2098

 

10 मार्च 2021 को श्री सिद्धक्षेत्र गिरनार तलहटी में महाशिवरात्रि महोत्सव की पूर्व संध्या की बेला में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात राज्य के संस्थापक नेता माननीय प्रोफेसर  मफलतलाल पटेल (  गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तरप्रदेश एवं मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पति ) ने आज परम पूज्य गिरनार गौरव जैनाचार्य श्री निर्मल सागर जी महाराज के देवलोक गमन के पश्चात श्री निर्मल ध्यान केंद्र पर पंहुच कर क्षेत्र पर विराजित गिरनार सिद्धक्षेत्र के पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लक रत्न श्री समर्पण सागर जी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया एवं उनके द्वारा गिरनार सिद्धक्षेत्र पर किये जा रहे विकास कार्य एवं विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है

उसकी पूज्य श्री से विस्तृत चर्चा की एवं उनके कार्यो की सराहना भी की तथा उक्त कार्यो मैं अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया इस अवसर पर श्री विश्व शांति निर्मल ध्यान केंद्र द्वारा  पूज्य श्री समर्पण सागर महाराज के कर कमलो एवं ब्र. सुमत भईया के द्वारा जैनधर्म के 22 वें तीर्थंकर गिरनार सिद्धक्षेत्र के नायक भगवान श्री नेमिनाथ स्वामी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विपिन जैन एटा