गिरनार – तीसरी टोंक पर तोड़फोड़, आरोपी नशेड़ी को पकड़ पुलिस को सौंपा

0
916

चैनल महालक्ष्मी और सान्ध्य महालक्ष्मी ने की पुन: मांग
1. हर टोंक पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे लगें
2. चौथी-पांचवीं टोंक के पास पुलिस चौकी की व्यवस्था हो
3. जो टोंकों पर गाली गलौज करें, हथियार उठाये-लहराये,
उन पर हो त्वरित कार्यवाही
4. गिरनार सहित सभी तीर्थ शाकाहारी क्षेत्र घोषित हों


06 मार्च 2024 / फाल्गुन कृष्ण एकादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन /EXCLUSIVE
22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ के साथ श्री कृष्णजी के पुत्र प्रद्युम्न स्वामी व शम्भू स्वामी तथा पोते अनिरुद्ध स्वामी सहित यहां से 72 करोड़ 700 महामुनिराज गिरनार से मोक्ष गये। उसी पावन गिरनार तीर्थ पर रविवार 03 मार्च को दोपहर के समय तीसरी टोंक जो शम्भूस्वामी जी की है, उस पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर कुत्सित-घिनौना कुकृत्य किया।

चैनल महालक्ष्मी ने जैन धर्मसंरक्षण महासंघ के महामंत्री के नाते इस तीर्थ पर बार-बार अराजक तत्वों के बढ़ते हमलों पर त्वरित कार्यवाही व वंदना करने आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिये लगातार वहां के स्थानीय भवनाथ पुलिस स्टेशन, जूनागढ़ के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपअधीक्षक, गुजरात के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को कई बार पत्र लिखा है, तथा उस पर उचित कार्यवाही के लिये गत माह अल्पसंख्यक आयोग ने वहां के प्रशासन-अधिकारियों से जवाब के लिये एक माह का समय दिया, जिसकी अवधि भी खत्म हो गई है। उधर एक बार फिर हमला हो गया।

अब तक तीर्थयात्रियों पर हमले होते रहे, जिनमें कई की तो शिकायत लम्बित है। अभी हाल में 25 जनवरी को पांचवीं टोंक पर पं. मनोज जैन पर हमला कर घायल किया गया। पिछले वर्ष एक अक्टूबर को यात्रियों पर तलवार, चिमटे उठा लिये गये, पर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करना, और यह कहकर कि जांच कर रहे हैं, संकेत करता है कि पुलिस कहीं न कहीं ढुलमुल रवैया, एक धर्म के यात्रियों के प्रति दिखा रही है। यहां तक कि गुजरात हाईकोर्ट के 17 फरवरी 2005 को दिये आदेश का अनुपालन तक नहीं किया जा रहा। जिसमें सभी को पांचवीं टोंक पर बराबर अपनी-अपनी पद्धति से पूजा अधिकार का दर्शन, यात्रियों को पूरी सुरक्षा तथा चौथी-पांचवीं टोंक के बीच पुलिस चौकी की स्थापना, आज 19 साल तक नहीं करना, अदालत की खुलकर अवमानना को दर्शाता है।

अब एक नशेड़ी ने गत 03 मार्च को तीसरी टोंक पर शीशे के कवर को तोड़ दिया। वहां मौजूद सेवकों ने उसको पकड़कर, पुलिस को सौंप दिया, पर उसके नाम का खुलासा नहीं किया।

सान्ध्य महालक्ष्मी इस तरह तीर्थ पर यह तीर्थयात्रियों पर किये जा रहे हमलों की घोर निंदा करता है। इस बारे में पूरी विस्तृत रिपोर्ट चैनल महालक्ष्मी यू-ट्यूब चैनल के एपिसोड नं. 2566 शीर्षक – ‘गिरनार तीसरी टोंक पर तोड़फोड़’ में देख सकते हैं।