चुनाव खत्म , आश्वासन हज़म , गिरनार पर आवाज़ बंद, बड़ी कमेटियों ने किया आंदोलन खत्म- एक के बाद एक लगातार 5 धमकियां-जैनों को डराने की , जान से मारने की

0
394

22 नवंबर 2023 / कार्तिक शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE
जो होना था , वह हो गया आश्वासनों का पुलिंदा, चुनावी स्टंट बनकर, जैन समाज के सामने आया, जिन्होंने गिरनार पर आवाज उठाई नहीं , उन्होंने बंद करने की सूचना मीडिया से जारी कर दी । लगभग वही इतिहास दोहरा दिया गया, जैसा शिखरजी के समय हुआ था। मिला कुछ नहीं और बड़ी कमेटियों ने कूद कर , जैनों के हाथ में झुनझुना थमा दिया था। अब भी वही हो रहा है , जो कर रहा है , उसका मुंह बंद किया जा रहा है। यह कहकर कि राज्य सरकार से आश्वासन मिलने के बाद, जैन समाज ने आंदोलन बंद कर दिया है और हम 90 फीसदी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

आज अफसोस होता है, जब इस तरह की बातें सुनते हैं , क्योंकि जैन साधुओं पर, जैन धर्म पर, गिरनार पर बैठे एक भाजपा के पूर्व सांसद ने जो जो शब्द कहे हैं , वह आज भी हृदय में बाण की तरह चुभते हैं । पर हमारी बड़ी-बड़ी कमेटियों को, अभी तक उनके बारे में, जैसे खबर ही नहीं है। निर्दोष जैन भाइयों पर, कार्रवाई करने के लिए वीडियो जारी कर देते हैं। पर जो धमकियां लगातार दे रहा है, एक नहीं, पांच- पांच बार , उसके लिए आज तक कोई आवाज नहीं , कोई कार्यवाही नहीं। ऐसी पांच धमकियां दो 7 अक्टूबर को, जूनागढ़ में गुरु दत्तात्रेय संस्थान की ओर से पत्रकार परिषद में, फिर तीन बार 28 अक्टूबर को, गुजरात के संत , महंत, भक्तों के विराट सनातनी सम्मेलन में । ऐसी धमकियां जो प्रत्येक आपराधिक मामला बनती है । पर आज जैनों की चुप्पी क्यों है ?

एक बार आपको दोबारा बता देते हैं, उन पांच धमकियों के बारे में , यह है :
एक के बाद एक लगातार 5 धमकियां-जैनों को डराने की , जान से मारने की, शाश्वत जैन धर्म पर प्रहार, पर जैन कमेटियों की चुप्पी
1. जैन मुनि पर हमले की स्वीकारोक्ति व कार्यक्रम (मारने ) की धमकी मीडिया के सामने 7 अक्टूबर 2023 को
2. सेनाओं के नाम से साम्प्रदायिक शांति माहौल बिगाड़ने, व जैन को धमकी मीडिया के सामने
3. 28 अक्टूबर को विराट सम्मेलन में जैनों का सफाया करने की धमकी
4. 12 मिनट में फैसले पर मारने व धमकाने वाले अंदाज
5. महात्माओं ने जाने देने के अंदाज में धमकी
6. जैन धर्म व जैन अनुयायियों पर अभद्र टिप्पणी

चैनल महालक्ष्मी इन धमकियों के बारे में, प्रमाण सहित, पूरी जानकारी, आप सभी को गुरुवार, 23 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड 2255 में देने का प्रयास करेगा और

सवाल उठता है , सभी कमेटियों पर, जो आज भी चुप बैठी है। कोई कार्यवाही नहीं , कोई प्रतिक्रिया नहीं। मीटिंग बहुत होती हैं, आश्वासन ढेरों मिलते हैं और फिर चुनाव खत्म, जैसे मदारी का खेल खत्म, पैसे हजम। एक बार देख लीजिएगा गुरुवार, 23 नवंबर को, चैनल महालक्ष्मी पर रात्रि 8:00 बजे एपिसोड नंबर 2255