गिरनार पर जैनों से हो रहे अन्याय के विरोध में ,अब संतों ने संभाली कमान और सरकार को दिया बड़ा फरमान, अगर ऐसा हुआ, तो लोकसभा में होगा आमरण अनशन

0
411

18 नवंबर 2023 / कार्तिक शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE
आशा नहीं थी चैनल महालक्ष्मी को कि वह इतना बड़ा प्रयास करने में सफल हो पाएगा। पर आचार्य श्री गुणधर नंदी जी ने अपने आशीर्वाद और प्रेरणा के साथ, उस बात को संभव कर दिया कि गिरनार के लिए, पहली बार इतने संत, एक साथ अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सके।

वर्तमान में अन्य धर्म, संप्रदायों के साधु तो, सत्ता तक विभिन्न वाहनों का सहारा लेकर, तुरंत पहुंच सकते हैं। पर नंगे पैर, पद विहार करने वाले, जैन संत, जो देश के कोने कोने में है , वह कैसे अपने विचारों से, अपने अधिकार से, सत्ता, शासन, प्रशासन को बताएं । इसका एक ही जरिया सामने मिला कि उनके विचारों को एक बुलंद आवाज बनाकर, सत्ता के सामने रख दिया जाए और इस प्रयास में चैनल महालक्ष्मी को बहुत बड़ी सफलता मिली , जब शुक्रवार 17 नवंबर को, ज़ूम पर 25 से ज्यादा संत एक मंच पर आने को तैयार थे, पर 200 से ज्यादा मिनट लंबे उसे कार्यक्रम में, 15 ही संतों से जानकारी हम समाज व शासन तक पहुंचा सके।

इन संतों में आचार्य श्री गुप्तीनंदी जी,

आचार्य श्री गुणधर नंदी जी,

आचार्य श्री सुनील सागर जी ,

आचार्य श्री विराग सागर जी,

आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी ,

आचार्य श्री देव नंदी जी,

आचार्य श्री अनेकांत सागर जी,

उपाध्याय ललित प्रभ जी ,

आचार्य श्री लोकेश मुनि जी,

आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी, गणनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी, एलक श्री सिद्धांत सागर जी, मुनि श्री आदित्य सागर जी

आदि ने गिरनार के लगभग हर पक्ष को छूने की समय सीमा में कोशिश की। वहां पर जाने वाले दिगंबर संत, साध्वियां, श्रावक, श्राविकयों के अंदर असुरक्षा और गाली गलौज, मारपीट, अपशब्द आदि का लगातार चल रहा सिलसिला, अगर अब नहीं रुका, तो जैन संत लोकसभा में आमरण अनशन या कहे जंतर मंतर पर आमरण उपवास के लिए , अब तैयार हैं । क्या कहा? ऐसा क्या हुई बात? उन सब की जानकारी जो जैन समाज को ही नहीं , जैनेत्तर समाज को भी जाननी चाहिए। चैनल महालक्ष्मी के रविवार, 19 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में दिखाई जाएगी । अब कोरे आश्वासन नहीं चलेंगे , ठोस कार्यवाही करनी ही होगी। देखिएगा जरुर रविवार 19 नवंबर को, रात्रि 8:00 बजे संतो के उद्घोष में, अब सत्ता के सामने, क्या सवाल आएंगे? पूरी बात बताएंगे , इस एपीसोड में।