गाँधी जी की पुण्यतिथि पर “जैन प्रार्थना” में “सत्वेषु मैत्रीं…” एवं चौबीस तीर्थंकरों की स्तुति

0
1450

30 जनवरी 2021 गाँधी जी की 73 वीं पुण्यतिथि पर “जैन प्रार्थना” में आचार्य अमितगति जी द्वारा रचित “सत्वेषु मैत्रीं…” एवं चौबीस तीर्थंकरों की स्तुति का डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा सस्वर पाठ”

प्रधानमंत्री,उपराष्ट्रपति जी ने किया महात्मा गाँधी जी को नमन।
पद्मश्री अनूप जलोटा एवं उनके साथी कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। गाँधी जी की 73वीं पुण्यतिथि पर “सर्वधर्म प्रार्थना सभा” के अंतर्गत “जैन प्रार्थना” में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने मैत्री करुणा भावना अभिव्यक्त करते हुए “सत्वेषु मैत्री…एवं चौबीस तीर्थंकरों को नमन करते हुए स्तुति का सस्वर पाठ किया। गुरु द्वारा “णमोकार मंत्र का पाठ किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना के अंतर्गत जैन प्रार्थना के साथ ही बौद्ध ,ईसाई,पारसी,बहाई,यहूदी,कुरान शरीफ,गुरु ग्रंथ,शबद्,गीतापाठ आदि सभी धर्मों के गुरुओं ने प्रार्थनाएं कीं। कार्यक्रम का संचालन श्री राजदीप जी ने किया। बलिदान दिवस पर आयोजित इस कार्यरम में पूर्व उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी जी,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी,संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,संयुक्त सचिव निरुपमा जी ,गाँधी जी की पोती तारा गाँधी,निदेशक दीपंकर श्री ज्ञान आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।