दोस्ती, दुश्मनी और फिर ब्लैकमेलिंग , नाबालिग जैन छात्रा क्यों हो गयी सुसाइड के लिए मज़बूर,डोली में बिठा कर विदा करना था,अर्थी पर आखिरी विदाई

0
2833

दोस्ती, दुश्मनी और फिर ब्लैकमेलिंग ने जबलपुर में 16 वर्षीय 11वीं की छात्रा की जान ले ली। कम उम्र में पड़ोस में रहने वाले किशोर से दोस्ती छात्रा की जिंदगी पर भारी पड़ी। पिता ने आपत्ति करते हुए नाबालिग प्रेमी के साथ मारपीट की तो उसने एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद उसका प्रेम नफरत में बदल गया और वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा कि पांच हजार रुपए दे दे, नहीं तो पिता को सात साल की एससी-एसटी मामले में जेल हो जाएगी। उसने पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान और डरी छात्रा ने खुद को आग लगा ली और मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत से पहले छात्रा का वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने आरोपियों के नाम भी बताए हैं।

मस्ताना चौक रांझी निवासी अभिलाषा जैन (16) ने खुद को आग लगाने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें तीन नाबालिगों सहित पांच आरोपियों की करतूत का जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। रांझी थाने में शिकायत करने गई, लेकिन मेरी शिकायत पुलिस ने भी नहीं सुनी। सॉरी पापा-मुझे माफ कर देना।’
ये लिखा है नोट में

‘इन लोगों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैं इनसे परेशान हो चुकी हूं। इन्होंने( उसने तीन नाबालिग और तीन महिलाओं के नाम लिए हैं।) मेरा जीना मुश्किल कर दिया। इन्होंने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। उसके घर के चारों तरफ लड़के घूमते रहते हैं। थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मेरी वजह से बहनों की जिंदगी बर्बाद न हो, इसलिए आत्महत्या करने जा रही हूं।’

मां की हो चुकी है मौत, पिता ऑटो ड्राइवर

11वीं में पढ़ने वाली अभिलाषा की मां की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। पिता मुकेश जैन ऑटो ड्राइवर हैं। चार बहनों में अभिलाषा सबसे छोटी थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता सुबह ही ऑटो लेकर निकल जाते थे। घर पर तीन बहनें ही होती थीं। नाबालिग उम्र में मुख्य आरोपी 17 वर्षीय किशोर से उसकी दोस्ती हो गई। हालांकि पिता इस दोस्ती के खिलाफ थे और इसे लेकर बेटी को डांट भी लगाई थी।

24 सितंबर को आरोपी से विवाद के बाद किशोरी की बदहाल हो गई जिंदगी

रांझी पुलिस के मुताबिक 24 सितंबर को मुकेश जैन ने बेटी अभिलाषा को मुख्य आरोपी के साथ देख लिया था। मुख्य आरोपी ने उसकी फोटो भी खींची थी। उस दिन अभिलाषा देर से घर पहुंची थी। इस पर पिता मुकेश ने उसे डांट भी लगाई थी। इसके बाद मुख्य आरोपी के घर गया था। मुख्य आरोपी ने बाद में रांझी थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी कि मुकेश जैन ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और धमकी दी।

पुलिस ने मारपीट, धमकी व एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज किया था। उसी रात 8.30 बजे नाराज होकर अभिलाषा घर से निकल गई थी और अगले दिन लौटी थी। उसके अपहरण का मामला भी पिता मुकेश जैन ने उस रात दर्ज कराई थी। बाद में किशोरी ने 164 के बयान में कहा था कि वह पिता के डांटने से गुस्सा होकर रात भर रेलवे स्टेशन पर बैठी रही।

छात्रा का था दावा, पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की
सुसाइड नोट में अभिलाषा ने लिखा है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया, जबकि मुख्य आरोपी समझौता करने के एवज में उसे लगातार धमका कर पांच हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। 6 दिसंबर को भी मुख्य आरोपी ने उसके घर आकर धमकी दी थी। वह दोनों बहनों के साथ रांझी थाने गई थी, लेकिन पुलिस ने तब भी एफआईआर दर्ज नहीं की। उस समय आरोपी भी थाने के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था।

पुलिस का ये है दावा
रांझी पुलिस और एएसपी संजय अग्रवाल का दावा है कि छात्रा 6 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराने नहीं आई थी। वह मुख्य आरोपी द्वारा पिता पर दर्ज कराई गई एफआईआर मामले में समझौता कराने की बात करने आई थी, लेकिन प्रकरण में कोर्ट में चालान पेश हो चुका है। इस कारण उससे आवेदन लेते हुए कोर्ट में अपना पक्ष रखने की बात कही गई थी। इसके बाद छात्रा अपनी बहनों के साथ चली गई थी।

7 दिसंबर की दोपहर में लगाई आग, रात एक बजे टूटी सांसों की डोर
छात्रा और पुलिस के दावे-प्रतिदावे के बीच कौन सच या झूठ बोल रहा है, ये विवेचना का विषय है। पर परेशान अभिलाषा ने मंगलवार 7 दिसंबर की दोपहर में खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। वह 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी। उसे पहले विक्टोरिया और फिर मेडिकल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात एक बजे उसकी सांसों की डोर कट गई। मृत्यु पूर्व नायब तहसीलदार रांझी को उसने अपने बयान में 16 व 17 वर्षीय तीन नाबालिगों के साथ केवट मोहल्ला निवासी आशा खन्ना, ममता केवट की प्रताड़ना को सुसाइड का कारण बताया था


आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता का दर्द:

बेटी कहती थी- मैं डॉक्टर बनूंगी, गोद में तड़पती रही मेरी लाडो; दरिंदों को फांसी चढ़वा दो
तीन नाबालिगों समेत 6 आरोपियों की धमकी, ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह करने वाली छात्रा अभिलाषा (16) की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। पिता के आंसू थम नहीं रहे। बिलखते हुए पिता मुकेश जैन ने बताया कि पूरे समय गोद में मेरी लाडो दर्द से तड़पती रही। वह कहती थी कि पापा मैं डॉक्टर बनकर दिखाउंगी। मेरी औलाद छीनने वाले दरिंदों को फांसी चढ़वा दो। मेरी बिटिया की ये आखिरी इच्छा पूरी करवा दो साहब !

मस्ताना चौक रांझी निवासी मुकेश जैन की पत्नी विद्या जैन का दो साल पहले निधन हो चुका है। 4 बेटियों में बड़ी कंचन की शादी हो चुकी हैं। उनके साथ तीन बेटियां स्वाति, रुचि और अभिलाषा उर्फ खुशी (16) रह रही थीं। स्वाति कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। वहीं, रुचि 12वीं में पढ़ती है। खुशी 11वीं में वीएफजे स्थित केवी में पढ़ रही थी। मंगलवार 07 दिसंबर को खुशी ने केरोसिन उड़ेल खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान देर रात मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई थी।

सुबह नौ बजे से पहले करवाया पीएम
मेडिकल कॉलेज में वैसे तो पीएम सुबह 10 बजे से शुरू होता है, लेकिन तूल पकड़ लिए इस प्रकरण में पुलिस-प्रशासन ने प्रयास कर नौ बजे के पहले ही पीएम करा लिया। इसके बाद खुशी का शव घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया। बहनें उसके शव से लिपट कर रोने लगीं, तो पिता मुकेश बदहवासी की हालत में पहुंच गए।

बोली- पापा एक बार सीने से लगा लो
मेरी बच्ची पूरे समय दर्द से तड़पती रही। बोल रही थी- पापा बहुत दर्द हो रहा है। एक बार अपने सीने से लगा लो। मेरी बिटिया डॉक्टर बनना चाहती थी। कहती थी, मैं डॉक्टर बनकर दिखाउंगी पापा, मेरा जीजा मेरा सपोर्ट कर रहा है। मैंने भी कहा था कि मैं तुम्हारी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोडूंगा। अब काहे का डॉक्टर। मेरी औलाद को छीना है। मेरी छाती फाड़ डाली। मेरी बहुत प्यारी फैमिली थी। इन दरिंदों को मेरे घर की खुशी देखी नहीं गई। मेरी लड़की को इंसाफ चाहिए। इन कमीनों को फांसी चढ़वा दो।

मेरी बेटी को बहुत टाॅर्चर करती थी
मैं सेल्समेनी और ऑटो चलाने निकल जाता था। मेरी बेटी घर में अकेली पड़ जाती थी। अनुराग चौधरी, वरुण खन्ना, ममता केवट, तन्वी, अनुराग की मां उर्मिला और वरुण की मां आशा खन्ना बेटी को धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। इन सभी 6 आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। मेरी बेटी को बहुत टाॅर्चर किया है। मेरी बेटी तीन घंटे तक थाने में बैठी रही, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई


रांझी मुक्ति धाम में हुआ अंतिम संस्कार

मुकेश जैन के घर की लाडली खुशी उर्फ अभिलाषा की मौत के बाद बुधवार को रांझी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। चचेरे भाई आयुष जैन ने बहन को मुखाग्नि दी। रोते हुए बोला कि जिस बहन को डोली में बिठा कर विदा करना था। उसे अर्थी पर लिटा कर आखिरी विदाई देनी पड़ रही है।

एक महीने पहले ट्रेन से कटने की कोशिश की थी
छात्रा की बड़ी बहन का दावा है कि रांझी पुलिस ने हमारा आवेदन लेकर रख लिया था। जबकि आरोपी की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर लिया था। अभिलाषा ने एक महीने पहले भी ट्रेन से कटने की कोशिश की थी। पर तब दोनों बहनों और राहगीरों ने उसे बचा लिया था। अभिलाषा के सुसाइड नोट और मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर रांझी पुलिस ने तीन नाबालिगों सहित पुलिस ने इसमें मुख्य आरोपी की मां उर्मिला, दूसरे आरोपी की मां आशा और एक लड़की की मां ममता केवट को भी आरोपी मनाया है। सभी को गिरफ्तार कर लिया है। अब प्रकरण में सुसाइड के लिए मजबूर करने की धारा भी बढ़ाई गई है।
#Blackmailing #Friendship #sucide, Jain_girl_sucide