नि:शुल्क हैल्थ कैम्प 09 से 15 मई 2022 तक: महिलाओं की गंभीर बीमारियों की जांच कर, दवाईयां भी

0
765

9 मई 2022/ बैसाख शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
संजीवन हॉस्पिटल में सहयोग दिल्ली ने लगाया नि:शुल्क हैल्थ कैम्प
सेहत के बजाय परिवार का ध्यान अधिक रखने के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अधिक जरूरी: मनोज जैन

नई दिल्ली। अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संजीवन हॉस्पिटल दरियागंज में गीता मंदिर, सच्चिदानन्द साक्षी महिला मण्डल व सहयोग दिल्ली संस्था द्वारा 09 से 15 मई 2022 तक पूरे सप्ताह नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया है, जिसका उद्घाटन हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. प्रेम अग्रवाल ने किया।

अनुभवी चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैम्प का सैकड़ों महिलाएं, युवती, बच्चियों ने लाभ उठा रहे हैं। डॉ. प्रेम ने बताया कि इस कैंप में महिलाओं की गंभीर बीमारियों जैसे एनेमिया, डाइटबीज, हृदय रोग, गला, एक्स-रे, ईसीजी, एचबी, ब्लड शुुगर व अल्ट्रासाउण्ड आदि नि:शुल्क किये जा रहे हैं, जांच कर दवाईयां भी दी जा रही हैं।

सच्चिदानन्द साक्षी महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती रचना दीदी ने कहा, महिलाएं परिवार, समाज व सृष्टि की जननी होती हैं, इसलिए इनका स्वस्थ रहना जरूरी है।

सहयोग दिल्ली के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि महिलाएं परिवार का ज्यादा ध्यान रखने के चक्कर में, अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह लापरवाह हो जाती हैं। श्री जैन ने कहा कि परिवार, समाज व सरकार को महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति अधिक कार्य, सुविधा व जागरूक करना आवश्यक है। गीता मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उद्घाटन अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया।