DELHI: AMBULANCE WITH OXYGEN FREE SERVICE दिल्ली में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ ऑटो एंबुलेंस निशुल्क सेवा

0
749

HELPLINE NOS : 981 843 0043 , 011 4123 6614

श्रीसंजीवनी ने हेल्पलाइन नंबर 981 843 0043 पर बात कर जानकारी ली थी। चित्र में दिखाई ऑटो एंबुलेंस सेवा दिल्ली में क्या उपलब्ध है ।6 मई को मिली जानकारी के अनुसार, वहां प्रशांत जी से यह बात कंफर्म हुई कि है दिल्ली में कहीं भी यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं , पर रात्रि में सेवा में थोड़ी सी ढील हो जाती है, क्योंकि यह ड्राइवर दिनभर लगभग दौड़ते ही रहते हैं।
हेल्पलाइन का दूसरा नंबर है 011 4123 6614

#COVID #oxygen_in_Delhi #COVID19India #CovidResources #CovidHelp #CovidIndiaInfo #Delhi