मुनिश्री प्रमाणसागरजी महाराज के प्रेरणा से बाढपिडीतों के लिए हो रहा है अविस्मरणीय कार्य

0
215

बाढग्रस्त धर्म बंधू वात्सल्य आधार अभियान 2019
संतशिरोमणी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से निर्यापक श्रमण मुनिश्री नियमसागरजी महाराज ससंघ के मार्गदर्शन से मुनिश्री प्रमाणसागरजी महाराज इनके प्रेरणा से श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र चूलगिरी- बावनगजाजी ट्रस्ट बडवाणी व्दारा पिछले साल दक्षिण भारत मे जो महाप्रलयंकारी बाढ आयी थी उसमे अनेक गरीब परिवार के घर ढह गये थे, जो अपने जीवन मे पुनः घर निर्माण मे सक्षम नहीं ऐसे बाढपिडीत परिवारों को बावनगजाजी ट्रस्ट व्दारा जो 111 घरों का निर्माण कार्य शुरू है उसमे और पांच घरों का निर्माण कार्य पूरा होकर नये घरों मे यह रहने के लिए गये।

सुकुमार मगदुम, दानोली , जि. कोल्हापुर
श्रीमती रेखा चौगुले, अर्जुनवाड, जि. कोल्हापुर
श्रीमती विमल मगदुम, उमलवाड, जि. कोल्हापुर,
सुरेश नाईक, अकिवाट, जि. कोल्हापुर,
शरद चोपडे, भिलवडी, जि. सांगली
इन सभी परिवार वालो ने बावनगजाजी ट्रस्ट और इस ट्रस्ट को इस कार्य मे दान देनेवाले सभी दान दातोओं के प्रति धन्यवाद दे रहे है। प.पू. मुनिश्री प्रमाणसागरजी महाराज और प.पू. मुनिश्री अक्षयसागरजी महाराज के प्रेरणा से अनेक संस्था और व्यक्तिगत दानदाताओं के माध्यम से बाढ और अतिवृष्टी से पिडित 191 गरिब परिवारों को घर निर्माण करके देने का कार्य शुरू है। इस कार्य मे सहयोग देनेवाले सभी दान।दाताओं को धन्यवाद ।
– बा. ब्र. तात्या भैय्या अभयकुमार बरगाले शांति विद्या ज्ञानसंवर्धन समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here