अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर की 500 साल पुरानी 30 प्राचीन प्रतिमाऐ चोरी

0
2701

प्राचीन 30 जिन प्रतिमाऐ – 3 भा मण्डल – 3 छत्र – प्राचीन यंत्र ले गये चोर- हजारों रुपए सहित गुल्लक तोड़ कर पूरी नकदी ले गये
फागी/ जयपुर
जयपुर में घाट की गूणी स्थित मच्छी गेट के आगे विद्याधर बाग के सामने श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ (बोहरा जी) का मैन गेट का ताला व कुन्दा तोडकर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सनसनीखेज चोरी की मंदिर कमेटी के रमेश बोहरा, पवन बज एवं मंत्री कमल बज के द्वारा ज्ञात हुआ कि चोरों ने मंदिर के पुजारी को बाहर से कुंडी लगा दी, एवं मंदिर में ही आवास रत आर्यिका सुविश्वास मति माताजी के कमरे के भी बाहर कुंडी लगा दी आर्यिका श्री को प्रातः उठने पर ज्ञात हुआ कि बाहर से कुंडी लगी हुई है तो उसने पुजारी को आवाज दी पुजारी ने उठकर देखा तो उसके कमरे के भी कुंडी लगी हुई थी और उसने गेट तोड़कर बाहर निकल कर देखा तो सभी ताले टूटे हुए पड़े थे उक्त चोरी का मालूम पड़ा और उसने कमेटी को सूचना दी ,मंदिर कमेटी को आज 1 फरवरी को सुबह मिली सूचना,जानकारी पर ज्ञात हुआ कि यह चोरी 31 जनवरी की रात को की गई थी और 1 फरवरी को इस चोरी का समाज को मालूम पड़ा। जिसमें मंदिर कमेटी नेट्रांसपोर्ट नगर थाने को दी सूचना। पुलिस अधिकारियों ने आकर मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उक्त चोरी का खुलासा करने हेतु राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल गौधा एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस चोरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए चोरों को शीघ्र पकड़ कर सभी प्रतिमाएं एवं अन्य सामग्री वापस प्राप्त करने तथा जैन मंदिरों की सुरक्षा की राज्य सरकार से मांग की है।
राजाबाबु गोधा