आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में जैन तीर्थ द्रोणगिरी में वार्षिक जलविहार मेला 25 फरवरी से

0
1400

बकस्वाहा / –   लघु सम्मेद शिखर के नाम से सुविख्यात जैन तीर्थ द्रोणगिरि (सेंधपा) का वार्षिक जलविहार मेला 25 से 27 फरवरी 2021 तक महामस्तकाभिषेक एवं विविध कार्यक्रमों के साथ आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में किया जा रहा है ।

श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरी कमेटी के उप मंत्री राजेश रागी ने बताया कि गुरूदत्तादि भगवान की साधना व निर्वाण स्थली, क्षु. गणेश प्रसाद वर्णी की साधना स्थली, गगनचुंबी प्राचीन जैन मंदिरों से सुशोभित, गुप्तकालीन जिनशतक स्तूप से युक्त जैन तीर्थ द्रोणगिरि में प्रतिवर्षानुसार वार्षिक जलविहार मेला के अवसर पर 25 फरवरी गुरुवार को घटयात्रा ,ध्वजारोहण, अभिषेक,विधान , 26 फरवरी शुक्रवार को प्रातः अभिषेक, विधान , दोपहर 1:00 बजे से प्रबंध कारिणी कमेटी की बैठक , रात्रि 7:30 से द्रोणगिरि महासमिति की बैठक  तथा 27 फरवरी शनिवार को प्रात: त्रिकाल चौबीसी जिनालय के जिनबिम्बों का महामस्तकाभिषेक , दोपहर 1:00 बजे से जलविहार एवं वार्षिक अधिवेशन किया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य श्री के मंगल प्रवचनों का लाभ प्राप्त होगा ।

ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष कपूरचंद घुवारा पूर्व विधायक , प्रबंध समिति अध्यक्ष कपिल मलैया , मंत्री भागचंद जैन पीली दुकान सहित कमेटी ने सभी से इस अवसर पर पधार कर लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।

-राजेश रागी पत्रकार