कुत्ते क़े छोटे बच्चे क़े प्रति दो युगल मुनिराजों का वातसल्य- जीव का मरण णमोकार मंत्र सुनकर हुआ

0
1250

 

धर्म नगरी पाड़वा (राज.) में छोटे से कुत्ते के बच्चे को बड़े कुत्तो ने काटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा आकस्मिक मरण की स्थिति हो गयी,

परन्तु उस जीव क़े असीम पुण्योदय से परम पूज्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत 108 श्री सुनीलसागर जी महाराज क़े संघ क़े दो युगल मुनिराज मुनि श्री 108 श्रुतेशसागर जी व मुनि श्री 108 सुश्रुतसागर जी महाराज का सम्बोधन मिला तथा उस जीव का भव सुधर गया तथा जीव का मरण युगल मुनिराजों क़े मुख से णमोकार मंत्र सुनकर हुआ