आज सुबह, दिल्ली के पास, दो दिगंबर संतो की समाधि

0
364

07 अगस्त 2023/ श्रावण कृष्ण सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आज, सोमवार 7 अगस्त को सुबह की किरणों ने कुछ ऐसी खबर दी, जिससे जैन समाज शोकाकुल हो गया। दिल्ली के पास से फरीदाबाद और शिकोहपुर से समाधि की सूचना मिली।

मुनि श्री नि:शेषानंद जी समाधि सूचना
*हरियाणा प्रांत में प्रथम बार आदिधाम लाल मंदिर में अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के चतुर्विध 14 पिच्छी के सानिध्य में तीन दिन से चल रही संलेखना के उपरांत मुनि श्री नि:शेषानंद जी मुनिराज का आज 07 अगस्त 2023 को प्रातःकाल 08.07 बजे उत्तम समाधि मरण हुआ राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यानदं जी मुनिराज के शिष्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी के शिष्य पूज्य मुनि श्री निशेषानंद जी महाराज का समाधि मरण आदिनाथ लाल मंदिर जैन फरीदाबाद हरियाणा में हुआ।मुनि श्री ने आचार्य श्री जी से सल्लेखना 3 दिवस पूर्व ही ग्रहण की थी। आज तीन दिनों के पश्चात उनका उत्तम सल्लेखना के साथ समाधि पूर्वक मरण हो गया है।

आर्यिका श्री श्रुतदेवी माताजी का समाधि मरण
शिकोहपुर गुरुग्राम हरियाणा सेक्टर 78 में महायोगी आचार्य 108 बाहुबली जी महाराज की परम शिष्या गणिनी प्रमुख आर्यिका श्री श्रुतदेवी माताजी का समाधि मरण अभी अभी हो गया है।
चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है।