भगवान महावीर सेवा संस्थान एवं महिला शाखा द्वारा 50 वा फ्री पोलियो ऑपरेशन एवं मानव सेवा रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन दिव्यांग केंद्र ऋषि नगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी जी के चित्र का अनावरण कर एवं पोलियो सर्जरी वार्ड का उद्घाटन डॉक्टर सचिन गुप्ता ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लुधियाना ने अपने कर कमलों से किया कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्र नवकार के सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया
महामंत्री डॉ बबिता जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हमारा संस्थान सन् 2004 से निरंतर मानव सेवा कार्य में सक्रिय रहने का श्रेय लुधियाना शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर हो ही जाता है
इनके वर्षों से चले आ रहे सहयोग के कारण ही आज हम तकरीबन 12 प्रोजेक्टओं के ऊपर काम कर रहे हैं जैसे पोलियो ग्रस्त एवं टेढ़े मेढ़े हाथों से पीड़ित मरीजों के फ्री ऑपरेशन बनावटी अंग, टांग -बाजू, ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर, कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन, मोतियाबिंद आंखों के ऑपरेशन, सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में वित्तीय सहयोग, गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग, अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को आर्थिक सहयोग, निरंतर चलने वाली दवाइयों के लिए आर्थिक सहयोग, पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाना, बच्चों की जेल में बच्चों को जरूरत अनुसार समान वितरण करना एवं त्योहारों पर विशेष सहयोग, शहर में चार एलोपैथी चैरिटेबल डिस्पेंसरी का संचालन करना, आदि के साथ साथ जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद भाई बहनों के लिए तकरीबन 40 ट्रक राहत सामग्री के खुद जाकर बांट चुके हैं
यह सभी कार्य आगे भी निरंतर चल रहे हैं आज 62 मरीजों के निशुल्क पोलियो ऑपरेशन एवं टेढ़े मेढ़े हाथों से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन के साथ-साथ बनावटी अंग ट्राई साइकिल व्हीलचेयर एवं कानों के ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि वितरण की गई