15 वे तीर्थंकर श्री धर्मनाथ जी : सवार्थसिद्धि विमान में आयु पूर्ण कर रत्नपुरी की महारानी सुव्रता महादेवी के वैशाख शुक्ल अष्टमी को गर्भ में

0
228

27 अप्रैल 2023/ बैसाख शुक्ल सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
पहले भी और तब भी बीच-बीच में अल्प धर्म विच्छेद होता रहा था। 14वें तीर्थंकर अनंतनाथ जी के लगभग चार सागर बाद सवार्थसिद्धि विमान में आयु पूर्ण कर 15 वे तीर्थंकर श्री धर्मनाथ जी तत्कालीन रत्नपुरी के महाराज श्री भानुराज की महारानी सुव्रता महादेवी के वैशाख शुक्ल अष्टमी को गर्भ में आए, जो इस वर्ष 28 अप्रैल को है कुछ जगह इसका विभिन्न तिथि का भी उल्लेख है।

आपका कद 220 फुट ऊंचा था, आयु दस लाख वर्ष और काया तपे सोने के समान दमकती थी।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी के साथ आइए कहते हैं, 15 वे तीर्थंकर श्री धर्मनाथ जी के गर्भ कल्याणक की जय जय जय।