आजकर धन तेरस पर खरीदारी करने की एक परंपरा सी बन गयी है, अगर आप भी इस त्रयोदशी यानि 2-3 नवंबर को खरीदारी के इच्छुक हैं , तो क्यों न अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करे,
धनतेरस पर आप अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करेंगे तो आपके परिवार के ऊपर सदैव सम्पन्नता बरक़रार रहेगी *ज्योतिषाचार्य वास्तुविशारद तेजस शाह के अनुसार आइए जानते हैं कि किस राशि के लोग कौन सा सामान खरीदें जिससे पूरे परिवार के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे।
मेष राशि:- इस राशि के जातक के लोग धनतेरस पर तांबे की धातु के बर्तन खरीद कर लाए ।आसन के लिए लाल वस्त्र का प्रयोग करे। जिससे मेष राशि के जातकों की दीपावली लक्ष्मीवान होगी।
वृष राशि:- इस राशि के जातक चमकदार पालिश वाले बर्तन खरीदे यदि आप आभूषण ख़रीदना चाहते हैं तो चांदी, हीरा आपके लिए के लिए शुभ रहेगा। आसन के लिए पीले रंग का वस्त्र प्रयोग करे। घर में आनंद की प्राप्ति होगी।
मिथुन राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर कांसे के बर्तन या फूल का बर्तन खरीदना शुभ रहेगा । आसन के लिए गुलाबी रंग का वस्र प्रयोग करे। आपके घर में सुख समृद्धि आएगी।
कर्क राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर चांदी का बर्तन या आभूषण खरीदना शुभ रहेगा। आसन के लिए हरा रंग का वस्त प्रयोग करे। आपको मनचाहा वरदान प्राप्त होगा और महालक्ष्मी जी की कृपा आपके पूरे परिवार के ऊपर बनी रहेगी।
सिंह राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर तांबे या गोल्ड पॉलिश के बर्तन खरीदें जिससे परिवार पूरा वर्ष भर मंगलमय व्यतीत करेगा । आसन के लिए लाल मारकीन का प्रयोग करे।
कन्या राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर काँसे या पीतल का बर्तन खरीदे । आसन के लिए नारंगी वस्त्र का प्रयोग करे। जिससे घर में निरंतर सुख समृद्धि प्राप्ति होगी।
तुला राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स सिल्वर के बर्तन खरीदे। । आसन के लिए हल्का हर वस्त का प्रयोग करे। जिससे आपके घर में खुशहाली आएगी।
वृश्चिक राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर तांबे के बर्तन या सोने का आभूषण खरीदें। आसन के लिए लाल रंग का वस्त्र प्रयोग करे। जिससे परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
धनु राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर पीतल के बर्तन या सोने के आभूषण खरीदें। आसन के लिए गुलाबी रंग का वस्त्र प्रयोग करे। जिससे परिवार के लोगों पर महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी।
मकर राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान या लोहे के बर्तन खरीदे। आसन के लिए पीला वस्त्र का प्रयोग करे।आपके परिवार के ऊपर माँ लक्ष्मी व शनिदेव की कृपा बनी रहेगी।
कुंभ राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर मिश्रित धातु या फूल के बर्तन खरीद सकते । आसन के लिए गुलाबी रंग का वस्त्र का प्रयोग करे। जिससे परिवार के लोगों में एकता बनी रहेगी।
मीन राशि:- इस राशि के जातक धनतेरस पर पीतल के बर्तन या सोना,चांदी के आभूषण खरीदे जिससे परिवार में शुभता आएगी। आसन के लिए गुलाबी रंग का वस्त्र का प्रयोग करे। जिससे परिवार के लोगों की एकता अखंडता बनी रहेगी।
– जैन ज्योतिष वास्तु , तेजस शाह