कश्मीर प्रचारिका पूज्या सरलमना महासती श्री कंचनकुंवर जी म.सा. का #देवलोकगमन

0
1440

कश्मीर प्रचारिका पूज्या सरलमना महासती श्री कंचनकुंवर जी म.सा. का देवलोक गमन 25 जून 2021 को हो गया। श्रद्धांजलि सभा श्री तिरुवन्नामलाई जैन स्थानक में राजस्थान प्रवर्तिनी डा. श्री सुप्रभा जी म.सा. सुधा आदि ठाणा के सान्निध्य में आयोजित की गई।

महासती श्री कंचन कुँवर जी म. सा. का जन्म आज से 80 वर्ष पूर्व शिवरात्रि के दिन ब्यावर निवासी श्री माणक चंद जी डोसी लो धर्मपत्नी श्रीमति इचरज बाई की पावन कुक्षि से हुआ। परिवार से मिले धार्मिक संस्कारों के कारण आपका मन धर्म में रंग गया। जिसके परिणामस्वरूप मिगसर शुक्ल 13, विक्रम संवत 2013 में वासंतीवय में उपाध्याय श्री कस्तूरचंद जी म.सा. के मुखारविंद से ब्यावर में संयम अंगीकार किया। आप युवाचार्य श्री मधुकर मुनि जी महाराज एवं अध्यात्म योगिनी महासती श्री उमराव कुँवर जी म. सा. ‘अर्चना’ की सुशिष्या बनी ।

आप स्वभाव से सरल और मधुर थी। आप सदैव प्रसन्नचित रहती थी। ज्ञात रहे आपने लगभग 62 वर्ष पूर्व राजगुरुमाता श्री अर्चना जी के साथ जम्मू – काश्मीर की पद यात्रा कर जिनशासन का प्रचार- प्रसार किया था।

संपर्क – एस एस जैन संघ, अजित कुमार पोखरना तिरुवन्नामलाई 9443281757