14 मई 2022/ बैसाख शुक्ल त्रियोदिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
अतिशय क्षेत्र देवगढ़ में 40 मंदिर जी एवं 29 मान स्तंभ है। धर्मशाला से 1.5 km दूर वाहन से पहाड़ी पर जा सकते है ।पहाड पर क्षेत्र देखने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है। मंदिर क्रमांक 12 में भगवान शांतिनाथ की विशाल मूलनायक प्रतिमा है। क्षेत्र ऐतिहासिक होकर पुरातत्व शिल्प सौंदर्य एवं जैन कला काअद्भुत संगम है ।
इतनी संख्या में प्राचीन मूर्तियां एवं मंदिर भारत में अन्य स्थानों पर नहीं है। समीपवर्ती तीर्थ क्षेत्र- चंदेरी 65 km,सरोंन जी 51 km , थुभोन जी60 km, क्षेत्रपाल जी 33 km