देव दीपावली पर सजाए गए जैन घाट वाराणसी को दैनिक जागरण ने प्रथम पृष्ठ पर दिया स्थान

0
986

देव दीपावली 15 नवम्बर पर सजाए गए जैन घाट को दैनिक जागरण ने आज 16 नवम्बर 2021 को जैन घाट वाराणसी को प्रथम पृष्ठ पर स्थान दिया है।

उल्लेखनीय है देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष गंगा नदी पर स्थित सभी घाट दीपकों से सजाए जाते हैं। चित्र देखकर 2001 से 2005 तक यहाँ बिताए पलों की मेरी भी स्मृति ताजा हो गयी।

जैन घाट जहाँ जैनधर्म के सातवे तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान की चार जन्म कल्याणक भूमि है वहीं इसी प्रांगण में पूज्य गणेश वर्णी जी द्वारा 1905 में स्थापित सुप्रसिद्ध श्री स्याद्वाद महाविद्यालय एवं छात्रावास भी संचालित है। इसी महाविद्यालय से सैकड़ों विद्वान तैयार हुए जो विभिन्न उच्च पदों पर पदासीन होकर देश, समाज और संस्कृति की सेवा कर रहे हैं।

परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुरु परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज भी- ब्र. भूरामल जी ने भी इसी महाविद्यालय में अध्ययन किया है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए ऐतिहासिक अवदान को भी भुलाया नहीं जा सकता।

-डॉ. सुनील जैन संचय